कमलनाथ का मोदी सरकार पर हमला,कहा- पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाकर 'कर्नाटक चुनाव' का बदला ले रही है मोदी सरकार

Update: 2018-05-24 05:52 GMT

नई दिल्ली: पेट्रोल के बढ़ते दाम से आम लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोल की कीमत में हर रोज 33-34 पैसे और डीजल की कीमत में 25-27 पैसे का इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल जहां 76.57 रुपये लीटर वही डीजल 67.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इसे कर्नाटक में हार बदला बताया है।


कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा पेट्रोल



डीज़ल की क़ीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर्नाटक की हार का बदला। सप्ताह में एक दिन साइकल चलाने की घोषणा करने वाले शिवराज जी की साइकल कहाँ गयी? उन्होंने पेट्रोल को जीएसटी में लाने अपील करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाया जाये। शिवराज सरकार जनता को राहत पहुँचाने के लिये राज्य की और से सहमति दे।


बता दें कि अंतररार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेम की कीमत के आधार पर घरेलू बाजार में रोजाना पेट्रोल-डीजल के भाव की समीक्षा करती है। क्योकिं कर्नाटक विधानसभा चुनाव थे इसलिए पेट्रोल और डीजल में होने वाले इजाफे को 19 दिन तक रोककर रखा गया था। अब जब चुनाव ख़त्म हो चुके है तो पेट्रोल में 1.13 रुपये और डीजल में 1.44 रुपयों का इजाफा हुआ है।

Similar News