अब बिहार में मॉब लिंचिंग, तीन बदमाशों को पीट पीट कर मार डाला

Update: 2018-09-07 15:10 GMT

पटना। देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बीच बिहार में एक कॉलेज में छात्रों और स्थानीय लोगों ने पीट पीट कर तीन संदिग्ध बदमाशों की जान ले ली है। यह घटना बेगूसराय इलाके के छौराही थाना क्षेत्र की है, जहाँ पंसल्ला गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में तीन बदमाश एक छात्रा का अपहरण करने की नियत से एक स्कूल पहुंचे थे। इस मामले की जानकारी प्रिंसिपल को मिली तो उन्होने इसका विरोध किया।



इस पर बदमाशों ने प्रिंसिपल के साथ मारपीट की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना की जानकारी स्कुल के छात्रों तथा स्थानीय लोगों को मिली और स्कूल पर भीड़ जमा हो गयी। भीड़ जमा होते देख बदमाशों ने भागने की कोशिश की लेकिन इस बीच एक बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गया तथा बाकी बदमाश स्कूल के एक कमरे में छिप गए। भीड़ की पकड़ में आये बदमाश को लोगों ने पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। इस बीच कमरे में छिपे बदमाशों को भी भीड़ ने बाहर निकाल लिया और उनकी भी पिटाई की गयी।



इस बीच सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को भीड़ से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों की तादाद उतनी नहीं थी कि वह भीड़ पर बल प्रयोग कर कोई कार्रवाही कर सके। पुलिस भी काफी देर तक मूकदर्शको की तरह देखती रही, इसके बाद और फ़ोर्स आया तो पुलिस ने बदमाशों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में तीन बदमाशों ने दम तोड़ दिया। मृतक तीन बदमाशों में से दो की शिनाख्त हो चुकी है उनके नाम मुकेश महतो, हीरा सिंह बताये गए हैं। मृतक मुकेश महतो बेगूसराय जिले का कुख्यात अपराधी नागमणि महतो का भाई है।

Similar News