BREAKING: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास JNU छात्र नेता उमर खालिद पर दिन दहाड़े फायरिंग, करीब से निकल गयी गोली

Update: 2018-08-13 10:00 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर अज्ञात शख्स ने गोली चला दी और वे बाल बाल बच गए। हमलावर ने पिस्टल से गोली दागी लेकिन गोली उमर खालिद को नहीं लगी और उनके करीब से निकल गयी। इस हमले में उमर खालिद बाल बाल बच गए। भागते समय हमलावर का पिस्टल घटना स्थल पर ही गिर गया। जिसे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।


उमर खालिद दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में 'खौफ से आज़ादी' नामक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब उमर खालिद कुछ साथियों के साथ एक चाय के स्टाल पर खड़े थे तब सफ़ेद शर्त पहने एक व्यक्ति ने उन पर पिस्टल से निशाना साधा लेकिन धक्का दिए जाने पर उस शख्स का बेलेंस बिगड़ गया और वह गिर गया।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावर की पिस्टल से गोली चली लेकिन वह उमर खालिद से कुछ फासले से होकर निकल गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह पिस्टल छोड़कर भाग निकला।

Similar News