राहुल गांधी का योगी पर निशाना, कहा-दलितों को दबाने की यूपी सरकार की शर्मनाक चाल
नई दिल्ली। यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप की झकझोर देने वाली घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि यूपी के 'वर्ग विशेष' को दबाकर उसे स्थान दिखाने की यूपी सरकार की शर्मनाक चाल है। इससे पहले राहुल ने योगी सरकार पर आरोप लगाया था कि, यूपी के 'वर्ग विशेष' जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए यूपी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, ये सब सिर्फ़ दलितों को दबाकर उन्हें समाज में उनका 'स्थान' दिखाने के लिए UP सरकार की शर्मनाक चाल है। हमारी लड़ाई इसी घृणित सोच के खिलाफ है। वहीं दलित युवती के शव को जलाने वाला वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, भारत की एक बेटी का रेप-कत्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया जाता है। ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है।
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, यूपी के 'वर्ग-विशेष' जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला। सरकार ने कहा कि ये फेक न्यूज है और पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया। ना तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना फेक थी, ना ही पीड़िता की मौत और ना ही सरकार की बेरहमी।' वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जबरन जला दिया।
प्रियंका ने कहा कि, जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी। जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया। पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का और अधिकार छीना व मृतका को सम्मान तक नहीं दिया। बता दें कि, यूपी के हाथरस में कुछ लोगों ने 19 साल की युवती के साथ गैंगरेप किया। उसकी जुबान काट दी थी और इतना पीटा था कि उसके गले में 3 फ्रैक्चर आए थे और रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। 15 दिन बाद मंगलवार को उसने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया।