अभी अभी: दंगे में सुलग उठा भागलपुर, नववर्ष जुलूस के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प, इंटरनेट सेवा बंद
नई दिल्ली: बिहार के भागलपुर ज़िले में एक धार्मिक ज़ुलूस के दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस झड़प में कई पुलिस कर्मी और आम लोग घायल हो गए हैं। भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनोज कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना नाथनगर पुलिस थाना इलाके की है जहां नए विक्रम संवत वर्ष की पूर्वसंध्या पर निकाले गए ज़ुलूस में गाने बजाने को लेकर आपत्ति हुई और देखते ही देखते पूरा इलाक़ा तनाव ग्रस्त हो गया। बता दें कि इस ज़ुलूस की शुरुआत बुधनाथ मंदिर से हुई और पूरे शहर से होते हुए यह नाथनगर पहुंचा। धार्मिक जुलूस में गाने-बजाने को लेकर पहले तो कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति की। बाद में दोनों समुदायों के बीच पथराव होने लगा।