बूचड़खाने नहीं "आर एस एस" की शाखाएं बंद होनी चाहिए: पी विजयन

Update: 2017-04-12 02:40 GMT

लखनऊ: केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद बूचड़खानों को बंद करने के लिए चल रही मुहीम पर संघ पर निशाना साधा है।

केरल के मुख्यमंत्री ने कहा है कि  बूचड़खाने नहीं बंद होने चाहिए जो जानवरों को मारते हैं बल्कि आरएसएस की शाखाएं बंद होनी चाहिए जो इंसानों को मारती हैं। सोशल मीडिया साइट पर सीपीआई(एम) ने केरल मुख्यमंत्री के इस बयान को ट्वीट किया है।

आपको बता दें की आरएसएस और सीपीआई (एम्) के बीच हिंसक झड़पों की खबरें आना आम बात हो गई है। आरएसएस का आरोप है केरल में सीपीआई के राज में कई आरएसएस कार्यकर्ताओ की मौत हो चुकी है.

जबकि केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन पहले भी पूरे देश में आऱएसएस शाखाओं को बंद करने की बात कह चुके हैं।

Similar News