डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट जारी, 70.96 पर पहुंचा रुपया, बाजार में मचा हाहाकार
नई दिल्ली: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में लगातार ऐतिहासिक गिरावट जारी है। हर दिन रुपया एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 70.96 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया जो अब तक का सबसे निचला स्तर है।
Indian #Rupee now at 70.96 versus the US dollar. pic.twitter.com/mWhh9oFUpC
— ANI (@ANI) August 31, 2018