जिस 'दुर्गा' को 'ज़ी न्यूज़' ने बताया देशद्रोही, उसी को पूरी दुनिया कर रही है सलाम, हैरी पॉटर स्टार बोलीं- आगे बढ़ो दीपिका
हैरी पॉटर सीरीज' की नायिका और महिला अधिकार कार्यकर्ता एमा वाटसन ने आसिफा की वकील दीपिका राजावत की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है। एमा ने कठुआ मामले पर दीपिका से जुड़ी एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- 'आल पावर टू दीपिका सिंह राजावत'।एमा खुद एक वीमेन राइट्स एक्टिविस्ट हैं जो 2014 में यू.ऍन. की गुडविल एम्बेसडर भी रह चुकी हैं और दूसरे देशों में जाकर महिला सशक्तिकरण पर काम करती हैं।
All power to Deepika Singh Rajawat ✊🏻https://t.co/sZzDVcIFNo
— Emma Watson (@EmmaWatson) May 3, 2018