पटना : - राजद नेता प्रदीप देव को गोपालगंज जिला परिषद अध्य्क्ष द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है ,देव ने बातचीत के क्रम में बताया कि उनको दबाने के लिए घिनौनी राजनीति की जा रही है ,उन्होंने सार्वजनिक पत्र के जरिये बिहार प्रशासन को एक चिट्ठी लिखी गयी है ,नीचे आप इसे पढ़ सकते है सेवा में, श्रीमान पुलिस महानिदेशक पटना (बिहार) विषय- गोपालगंज जिले के दबंग जिलापरिषद अध्य्क्ष द्वारा मेरे द्वारा किये जा रहे समाजसेवा कार्य को रोकने के सन्दर्भ में, महोदय, मै प्रदीप देव वरिष्ठ राजद नेता सह प्रबन्ध निदेशक तपश्या फाउंडेशन बिहार, मेरा जन्म 11 नवंबर 1987 को अपने ननिहाल हथुआ प्रखं ड के रूपंचक गाँव मे हुआ जन्म के दो वर्ष उपरांत ही मेरे पिता की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या कर दी गई मैं और मेरा परिवार आर्थिक और सामाजिक रूप से बहुत ही कमजोर हो चुके थे मेरा पालन पोषण शिक्षा सबकुछ मेरे नानी के देख रेख में हथुआ में ही हुआ ननिहाल से अलग हटने के बाद आर्थिक तंगी के कारण साल 2006 से 2009 तक मुझे अपनी पुस्तैनी जमीन तक बेचनी पड़ी हथुआ में लालन-पालन होने कर कारण हथुआ से भावनात्मक लगाव बना रहा जिसके कारण समाज के विभिन्न समस्याओं के लिए , मैं अपनी आवाज उठता रहा मेरी विधवा माँ यह कभी नही चाहती थी, की मैं सामाजिक समस्याओं पे सवाल उठाता रहूँ उन्हें हमेशा यह डर सताता रहा कि जिस तरह मेरे पिता की हत्या कर दी गई ,उसी प्रकार उनके एकलौते पुत्र यानी मेरे साथ कुछ अनहोनी न हो जाए जिस प्रकार वो कुपोषण स्वास्थ्य केंद्र में पर्यवेक्षिका के पद पर निम्न जीवन व्यतीत कर रही है ,उसी प्रकार मैं भी व्यक्तिगत जीवन जीयू यह मेरी माँ की इच्छा थी हथुआ के लोगो की असीम कृपा रही कि मैं कुछ लोगो की समय -समय पर मदद करने योग्य रहा, वर्ष 2016 में मैंने एक संस्था तपश्या फॉउंडेशन के नाम से पंजीकृत कराया जिसके माध्यम से अब तक :- 1.) 312 जरूरत मंद रोगी को निःशुल्क एम्बुलेंस व्यस्था 2.)86 रोगी को पटना में रहना-खाना , मुफ्त व्यस्था उपचार एवम आर्थिक मदद 3.) 3 किडनी रोगियों को मुख्यमंत्री रोगी कल्याण कोष से संस्था के पहल पर मुफ्त इलाज 4.) 497 यूनिट रक्त जरूरतमंद रोगियों को निःशुल्क मुहैया कराया 5.) हरखौली अग्निकांड में संस्था के एम्बुलेंस से आग में झुलसे लोगो को अनुमंडलीय अस्पताल तक पहुचाया 6.) जगह जगह निर्धन बच्चो में मुफ्त पाठ्य सामग्री वितरण 7.) अलग अलग सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान आप सबो के निरंतर साथ एवम बड़ो के आशीर्वाद से अब तक के प्रयास सफल रहे हथुआ के स्थानीय दबंग जिला परिषद अध्य्क्ष को मेरे द्वारा किये गए जन कल्याणकारी कार्य और उस से मिलने वाली सराहना पसंद नही है मुझसे एवम संस्था से जुड़े जन सेवको को धमकाया जा रहा है विगत एक हफ्ते पहले दबंग जिला परिषद अध्य्क्ष ने अपने दरवाजे पर मुझसे जुड़े लोगों को बुला कर डराया एवम धमकी दी कि संस्था से जुड़े किसी भी कार्य मे किसी ने कोई हिस्सेदारी ली तो जीवन यापन सम्भव नही है और समय समय पर मुझे भी धमकियाँ मिलती रही हैं मैं एक निर्धन परिवार में जन्मा और संघर्ष के आधार पर कुछ अच्छे कार्य करना चाहता हूँ जिससे लोगो के जीवन मे बदलाव आ सकें ऐसे सामाजिक कार्यो से किसी को कोई आपत्ति हो सकती हो,ऐसा मैंने कभी विचार नही किया था आप से सिर्फ इतना निवेदन है कि गरीब असहाय से जुड़े किसी भी अच्छे कार्यो में अपना सहयोग दे और यह कार्य करने वालो लोगो का मनोबल बढ़ते रहे आपका आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा रही तो जब तक जीवन है तब तक निर्धन एवम असहाय व्यक्तियो की मदद करने की कोशिश करता रहूँगा यह कि दबंग जिला परिषद अध्य्क्ष से मेरे जान माल का भी खतरा है साजिशन क़भी भी मेरे हत्या कराया जा सकता है। इस कारण मै और मेरा पूरा परिवार चिंतित है। अतः श्रीमान से विनम्र आग्रह है कि उक्त विषय पर उचित करवाई करते हुवे मुझे एवं मेरे परिवार को न्याय देने का कृपा प्रदान करे। प्रतिलिपी- माननिय मुख्यमंत्री बिहार। माननिय नेता विरोधी दल बिहार। मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना