उत्तर प्रदेश: शिवपाल ने बनाई नई पार्टी, समाजवादी सेकुलर मोर्चे का एलान

Update: 2018-08-29 10:33 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव ने आज अपनी नई पार्टी समाजवादी सेकुलर मोर्चे का एलान कर दिया। शिवपाल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी में उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा था। शिवपाल ने सपा के तमाम लोग जो पार्टी में उपेक्षित हैं और जिन्हें काम करने का मौका नहीं मिल रहा है. उन सभी को साथ लेकर चलने की बात कही। शिवपाल ने कहा कि सपा में मुझे काम करने की जिम्मेदारी (पद) नहीं दी जा रही है और न ही कोई मौका दिया जा रहा है. ऐसे में मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा था।



इसी के मद्देनजर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त ये तय होगा कि कौन कौन कहां चुनाव लड़ेगा। शिवपाल ने कहा कि अब मुलायम सिंह यादव तय करेंगे वो क्या फैसला करेंगे. चुनाव में उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे या नहीं इसका फैसला पार्टी करेगी। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में पिछले वर्ष अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच हुए घमासान के बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल सिंह अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं। कई मौको पर सपा नेता शिवपाल सिंह ने पार्टी के अंदर अपनी अनदेखी की बात कही थी।



हालाँकि वे यह भी दोहराते रहे कि वे नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ हैं। वहीँ सपा से निष्कासित अमर सिंह और बीजेपी के बीच बढ़ती नजदीकियों के बीच यह समझा जाने लगा कि शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी छोड़कर अपने दोस्त अमर सिंह के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन इन खबरों पर शिवराज ने जल्द ही विराम लगा दिया। हाल ही में उन्होंने कहा था कि वे किसी कीमत पर बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा था कि वे सेकुलर विचारधारा वाले व्यक्ति हैं वे बीजेपी के साथ जाने की सोच भी नहीं सकते। अब देखना है कि शिवपाल की नई पार्टी बनाने के एलान के बाद सपा की क्या प्रतिक्रिया आती है और कौन कौन से सपा नेता शिवपाल के सेकुलर मोर्चे का हिस्सा बनते हैं।

Similar News