मथुरा: दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी इनोवा, बरेली के दंपति समेत 10 की मौत

Update: 2017-06-11 02:54 GMT

महेश शर्मा निवासी राजीव कालोनी, सुभाष नगर, बरेली अपनी पत्नी दीपिका शर्मा और परिवार के अऩ्य लोगों पूनम शर्मा, हार्दिक शर्मा, रितिक शर्मा, रोहन, खुशबू, हिमांशी और सुरभि के साथ भरतपुर के तरफ से मथुरा की ओर आ रहे थे, कि सुबह करीब 4.15 बजे मथुरा-जाजमपट्टी रोड पर कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। चीख पुकार मचने लगी, लेकिन अलसुबह का वक्त होने से कोई उनकी आवाज नहीं सुन सका।

कुछ देर बाद एकाध राहगीरों ने नहर में कार  गिरी देखी तो  शोर मचाकर अन्य लोगों को इकट्ठा किया और बचाव कार्य शुरू किया। इसमें 9 लोगों की मौत हो चुकी थी। लोगों की  मदद से सभी शव निकाले गए। कार अभी नहर में ही फंसी है। सूचना देने पर मगोर्रा पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने भी बचाव कार्य कराया।स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वे शव उठने नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि आये दिन पुलिया पर हादसे होते रहते हैं।


मृतकों के नाम पते की जानकारी दीपिका शर्मा के आधार कार्ड से हुई। परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे बरेली से निकल चुके हैं। मृतकों में 5 किशोर और 17-18 वर्ष के लड़के-लड़की भी हैं। इनमें से सभी 10 की लाश निकाली जा चुकी है। नहर से कार निकालने के लिए क्रेन मंगा ली गई है, लेकिन ग्रामीण निकालने नही दे रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिया संकरी है। रेलिंग टूटी है। सड़क चौड़ी कराई जाए।


Similar News