Janskati Samachar
जीवनी

Hariom Yadav MLA Biography In Hindi | हरिओम यादव का जीवन परिचय

Hariom Yadav MLA Biography In Hindi | हरिओम यादव का जीवन परिचय
X

Hariom Yadav MLA Biography In Hindi | हरिओम यादव का जीवन परिचय

Hariom Yadav MLA Biography In Hindi | हरिओम यादव का जीवन परिचय

नाम Hariom Yadav (हरिओम यादव)

निर्वाचन क्षेत्र - 99, सिरसागंज

जिला - फ़िरोज़ाबाद,

दल - समाजवादी पार्टी

पिता का नाम श्री विद्याराम यादव

जन्‍म तिथि 04 अगस्त, 1957

जन्‍म स्थान गढ़सान (फिरोजाबाद)

धर्म हिन्दू

जाति पिछड़ी जाति (यादव, अहीर)

शिक्षा स्नातक

विवाह तिथि 21 जून, 1975

पत्‍नी का नाम श्रीमती रामसखी यादव

सन्तान दो पुत्र, दो पुत्रियाँ

व्‍यवसाय कृषि

मुख्यावास ग्राम-गढ़सान, तहसील-सिरसागंज, थाना- नसीरपुर, जनपद-फिरोजाबाद ।

अस्थाई पता 13 पार्क रोड, जनपद- लखनऊ ।

मोबाइल नं0 8765954798, 9412492229

राजनीतिक योगदान

  1. 2002-2007 चौदहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  2. 2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
  3. 2012-2017 सदस्य प्राक्कलन समिति
  4. मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित

विशेष अभिरूचि समाज सेवा, आध्‍यात्मिक , खेलकूद एवं संगीत सुनना ।

अन्‍य जानकारी अध्यक्ष, जिला पंचायत फिरोजाबाद (2000-2002),प्रबन्धन समिति के सदस्य ए के महाविद्यालय शिकोहाबाद (2004 से 2010), सचिव, मुखिया, विधायक यादव जी महाविद्यालय गढ़सान, फिरोजाबाद वर्ष 2011 में अनेक आन्दोलनों में भाग लिया और धारा- 144 का उल्लंघन करने जिला कारागार फिरोजाबाद में एक सप्ताह (2011) बंदी रहें

Next Story
Share it