Janskati Samachar
जीवनी

Mehboob Ali MLA Biography In Hindi | महबूब अली का जीवन परिचय

Mehboob Ali MLA Biography In Hindi | महबूब अली का जीवन परिचय
X

Mehboob Ali MLA Biography In Hindi | महबूब अली का जीवन परिचय

नाम महबूब अली

निर्वाचन क्षेत्र - 41, अमरोहा

जिला - अमरोहा,

दल - समाजवादी पार्टी

पिता का नाम स्व0 बशीर अहमद

जन्‍म तिथि 04 अप्रैल, 1953

जन्‍म स्थान ग्राम- शकरपुर समसपुर

धर्म इस्लाम

जाति उस्मानी

शिक्षा इण्टरमीडिएट

विवाह तिथि 07 मई, 1972

पत्‍नी का नाम श्रीमती सकीना बेगम

सन्तान दो पुत्र, दो पुत्रियाँ

व्‍यवसाय कृषि

मुख्यावास मकान नं0- 290, दानिशमदान, अमरोहा शहर, जिला-ज्‍योतिबाफूले नगर।

मोबाइल नं0 9415905508, 9837065224

राजनीतिक योगदान

  1. 1993, नवम्बर बारहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  2. 1994-1995 सदस्य, प्राक्कलन समिति
  3. 1994-1995 सदस्य, प्रतिनिहित विधायन समिति
  4. 2002, फरवरी चौदहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
  5. 2003, फरवरी- राज्य मंत्री ( स्वतन्त्र प्रभार), मुस्लिम वक्फ
  6. 2003,अगस्त (सुश्री मायावती मंत्रीमण्डल)
  7. 2003, अक्टूबर राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  8. 2006, फरवरी (श्री मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्डल)
  9. 2007-2012 पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
  10. 2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
  11. 2012-2017 राज्यमंत्री, वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग (श्री अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
  12. मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य पाचवीं बार निर्वाचित

विशेष अभिरूचि समाज सेवा, कृषि, शाकाहारी भोजन ।

विदेश यात्रा सऊदी अरब (पाँच बार) ।

अन्‍य जानकारी

संचालक/अध्यक्ष, दुग्ध उत्पादन स0 संघ, मुरादाबाद (1986-1988) उपाध्यक्ष, किसान यूनियन (1990-1992), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मुस्लिम बिरादरी (1990-2007), पार्टी आन्दोलन के दौरान जिला कारागार, मुरादाबाद में चार दिन बंदी रहें , 1985 में उत्तर प्रदेश दुग्ध संघ अमरोहा मुरादाबाद के निदेशक चुने गये और अध्यक्ष बने ।

Next Story
Share it