Janskati Samachar
जीवनी

Prabhunarayan Singh Yadav MLA Biography In Hindi | प्रभु नारायण सिंह यादव का जीवन परिचय

Prabhunarayan Singh Yadav MLA Biography In Hindi
X

Prabhunarayan Singh Yadav MLA Biography In Hindi | प्रभु नारायण सिंह यादव का जीवन परिचय

नाम प्रभु नारायण सिंह यादव

निर्वाचन क्षेत्र - 381, सकलडीह

जिला - चंदौली,

दल - समाजवादी पार्टी

पिता का नाम स्व0 राममूर्ति सिंह यादव

जन्‍म तिथि 10 अगस्त, 1959

जन्‍म स्थान कैलावर (चन्दौली)

धर्म हिन्दू

जाति पिछड़ी जाति

शिक्षा स्नातक

विवाह तिथि 1978

पत्‍नी का नाम श्रीमती गुलवासा देवी

सन्तान दो पुत्र, एक पुत्री

व्‍यवसाय कृषि

मुख्यावास ग्राम- कैलावर, पोस्ट- महुआरी, तहसील- सकलडीहा, जनपद-चन्दौली

अस्थाई पता कमरा न0 703, बी0 ब्‍लॉक, बहुखण्डी मंत्री आवास, डालीबाग, लखनऊ ।

मोबाइल नं0 8887151181, 9415336184

राजनीतिक योगदान

  • 1996-2002 तेरहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  • 2002-2007 चौदहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
  • 2003 सदस्य, याचिका समिति
  • मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित

विशेष अभिरूचि समाज सेवा, खेल ।

अन्‍य जानकारी

प्रबन्धक, श्रीखडेश्वरी स्वामी पू0 मा0 विद्यालय कैलवार चन्दौली (1990), प्रबन्धक, श्रीखडेश्वरी स्वामी इण्टर कालेज, प्रबन्धक, श्री खडेश्वरी स्वामी आई0टी0आई0, प्रबन्धक, श्रीखडेश्वरी स्वामी महिला विद्यालय एवं बी0टी0सी0 कैलावर चन्दौली, ग्राम प्रधान, कैलावर (1988 में), जिला पंचायत सदस्य, वि0प0 चहनियां (1989), जिला कारागार वाराणसी में एक सप्ताह बंदी रहे ।

Next Story
Share it