Janskati Samachar
जीवनी

Ram Govind Chaudhary MLA Biography In Hindi | रामगोविन्‍द चौधरी का जीवन परिचय

Ram Govind Chaudhary MLA Biography In Hindi
X

Ram Govind Chaudhary MLA Biography In Hindi

Ram Govind Chaudhary MLA Biography In Hindi | रामगोविन्‍द चौधरी का जीवन परिचय

नाम राम गोविन्‍द चौधरी

निर्वाचन क्षेत्र - 362, बांसडीह

जिला - बलिया,

दल - समाजवादी पार्टी

पिता का नाम स्‍व0 द्वारिका चौधरी

जन्‍म तिथि 09 जुलाई, 1953

जन्‍म स्थान गोसाईपुर (बलिया)

धर्म हिन्दू

जाति पिछड़ी जाति (अहीर)

शिक्षा स्‍नातक, एल0एल0बी0

पत्‍नी का नाम श्रीमती कलावती देवी

सन्तान एक पुत्र

व्‍यवसाय वकालत

मुख्यावास ग्राम व पोस्‍ट- गोसाईपुर, जिला- बलिया।

अस्थाई पता 20, गोतमपल्ली, जनपद- लखनऊ ।

मोबाइल नं0 8887151162, 9415275579

राजनीतिक योगदान

  1. 1977, जून सातवीं विधान सभा के सदस्‍य, पहली बार निर्वाचित
  2. 1977- 1980 सदस्‍य, प्राक्‍कलन समिति
  3. 1980, मई आठवीं विधान सभा के सदस्‍य, दूसरी बार निर्वाचित
  4. 1985, मार्च नवीं विधान सभा के सदस्‍य, तीसरी बार निर्वाचित
  5. 1985 सचेतक, जनता पार्टी विधान मण्‍डल दल
  6. 1985- 1986 सदस्‍य, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्‍त जातियों संबंधी संयुक्‍त समिति
  7. 1989, नवम्‍बर दसवीं विधान सभा के सदस्‍य, चौथी बार निर्वाचित
  8. 1989- 1990 सदस्‍य, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्‍त जातियों संबंधी संयुक्‍त समिति
  9. 1990- 1991 सदस्‍य, प्रश्‍न एवं संदर्भ समिति
  10. 1990, दिसम्‍बर- 1991, जून मंत्री, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्‍करण (श्री मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्‍डल)
  11. 1991, मई - जून ग्‍यारहवीं विधान सभा के सदस्‍य, पांचवीं बार निर्वाचित
  12. 2002, फरवरी चौदहवीं विधान सभा के सदस्‍य, छठी बार निर्वाचित
  13. 2002 नेता, समाजवादी जनता पार्टी (राष्‍ट्रीय) विधान मण्‍डल दल
  14. 2002 - 2003 सदस्‍य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्‍त समिति
  15. 2003, अक्‍टूबर- 2007, मई मंत्री, बाल विकास एवं पुष्‍टाहार (श्री मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्‍डल)
  16. 2012, मार्च सोलहवीं विधान सभा के सदस्‍य सातवीं बार निर्वाचित
  17. 2012-2017 मंत्री, बाल विकास एवं पुष्‍टाहार, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण एवं पंचायती राज (श्री अखिलेश यादव मंत्रिमण्‍डल)
  18. 2017, मार्च सत्रहवीं विधान सभा के सदस्‍य, आठवीं बार निर्वाचित
  19. 27 मार्च, 2017 से नेता, विरोधी दल

विशेष अभिरूचि अध्‍ययन, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, समाजसेवा।

विदेश यात्रा क्‍यूबा, रूस (मास्‍को,ताशकंद), मोरक्‍को आदि।

अन्‍य जानकारी

सदस्‍य, आचार्य नरेन्‍द्र देव शिक्षण संस्‍थान, संवरा, बलिया (1979 से), छात्र, लेवी तथा विकास कर समाप्‍त करने सम्‍बन्‍धी आन्‍दोलनों में 1972-73, 1974, 1977, 1978, व 1981 में डी0आई0आर0 में 19 महीने बलिया व बाराबंकी जिला कारागार में बन्‍दी रहे, सम्‍प्रति लोकतंत्र सेनानी हैं

Next Story
Share it