Tasleem Ahmed Biography In Hindi | तसलीम अहमद का जीवन परिचय
Tasleem Ahmed Biography In Hindi: तसलीम अहमद एक राजनेता और उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा के सदस्य हैं। ये उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
Tasleem Ahmed Biography In Hindi | तसलीम अहमद एक राजनेता और उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा के सदस्य हैं। ये उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। तसलीम अहमद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2017 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव कुमार अग्रवाल को 2,002 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की।
Tasleem Ahmed Biography In Hindi | तसलीम अहमद का जीवन परिचय
नाम तसलीम अहमद
निर्वाचन क्षेत्र - 17, नज़ीबाबाद
जिला - बिजनौर,
दल - समाजवादी पार्टी
पिता का नाम श्री शमीम अहमद
जन्म तिथि 15 फरवरी, 1960
जन्म स्थान नजीबाबाद
धर्म इस्लाम
जाति मुस्लिम पिछड़ी जाति (शेख)
शिक्षा साक्षर
विवाह तिथि 31 मई, 1989
पत्नी का नाम श्रीमती फरहत परवीन
सन्तान एक पुत्र, तीन पुत्रियां
व्यवसाय व्यापार (दुकान आदि)
मुख्यावास मोहल्ला- सबनीग्राम, नजीबाबाद, जनपद- बिजनौर ।
अस्थाई पता 32ए, दारूलशफा, लखनऊ, उ0प्र0
मोबाइल नं0 8765954716, 9837007861 ,9997134446
राजनीतिक योगदान
- 2012, मार्च सोलहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
- 2017, मार्च सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
विशेष अभिरूचि समाज सेवा।
अन्य जानकारी अध्यक्ष, नजीबुद्दौला गर्ल्स इण्टर कालेज, नजीबा बाद, बिजनौर (9 वर्ष) ।