Janskati Samachar
जीवनी

Ujjwal Raman Singh Biography In Hindi | उज्जवल रमण सिंह का जीवन परिचय

Ujjwal Raman Singh Biography In Hindi  उज्जवल रमण सिंह का जीवन परिचय
X

Ujjwal Raman Singh Biography In Hindi उज्जवल रमण सिंह का जीवन परिचय

Ujjwal Raman Singh Biography In Hindi | उज्जवल रमण सिंह का जीवन परिचय

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में आने वाले श्री उज्जवल रमण सिंह सपा के सदस्य हैं. इसके साथ ही वह प्रयागराज की करछना विधानसभा से विधायक हैं. सपा पार्टी से उनके पिता का काफी वर्षों से गहरा रिश्ता रहा है. श्री उज्जवल रमण को सपा की ओर से राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया है. वर्ष 2017 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के श्री पीयूष रंजन को 15024 वोटों से मात दी और करछना विधानसभा की विधायक सीट पर विजय प्राप्त की.

पेशे से वकील श्री उज्जवल रमण सिंह इलाहाबाद में 16 फरवरी, 1973 को जन्में थे. उन्होंने स्नातक करने के साथ साथ एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की. छात्र जीवन से ही राजनीति में उतरने वाले श्री उज्जवल रमण सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीतिक ही रही है. ऐसे परिवेश में पले-बड़े श्री उज्जवल रमण का राजनीति से रिश्ता होना बेहद स्वाभाविक माना जा सकता है.

नाम उज्जवल रमण सिंह

निर्वाचन क्षेत्र - 260, करछना

जिला - इलाहाबाद,

दल - समाजवादी पार्टी

पिता का नाम श्री कुँ0 रेवती रमण सिंह

जन्‍म तिथि 16 फरवरी, 1973

जन्‍म स्थान इलाहाबाद

धर्म हिन्दू

शिक्षा एल0एल0बी0

विवाह तिथि 28 नवम्बर, 2004

पत्‍नी का नाम श्रीमती नीतू सिंह

सन्तान एक पुत्र, एक पुत्री

व्‍यवसाय वकालत

मुख्यावास 19, अशोक नगर, न्याय मार्ग, जनपद- इलाहाबाद ।

अस्थाई पता ए-1, बटलर पैलेस कालोनी, जनपद- लखनऊ ।

मोबाइल नं0 9839076324

ई-मेल [email protected]

राजनीतिक योगदान

  • 2004-2007 चौदहवीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  • 2005-2007 मंत्री (श्री मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्डल)
  • मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

विशेष अभिरूचि अध्ययन, खेल ।

विदेश यात्रा फ्रान्स, ब्रिटेन ।

अन्‍य जानकारी उपाध्यक्ष, पून्य देव स्मारक जन सेवा समिति (2014-2017)

Next Story
Share it