Janskati Samachar
एजुकेशन

बड़ी खबर: लालू परिवार में दौड़ गई ख़ुशी की लहर, HC से लालू यादव को फिर मिली बड़ी राहत

बड़ी खबर: लालू परिवार में दौड़ गई ख़ुशी की लहर, HC से लालू  यादव को फिर मिली बड़ी राहत
X

रांची। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। लालू की औपबंधिक जमानत 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है। उन्होंने इलाज के लिए छह हफ्ते जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए अर्जी लगाई थी। लालू यादव ने अपनी याचिका में कहा कि वे गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें इलाज के लिए छह हफ्ते और दिए जाएं। उन्होंने बताया है कि वे प्लेटलेट्स की कमी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय, किडनी और डिप्रेशन सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।


उनका इलाज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। लालू प्रसाद के वकील प्रभात कुमार ने ईनाडु इंडिया को बताया कि मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल की अदालत ने लालू प्रसाद की औपबंधिक जमानत की अवधि को 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि इस मामले पर 29 जून को सुनवाई की तारीख तय की गई है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में CBI की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े 4 मामलों में लालू को दोषी ठहराया था। जिसके बाद लालू यादव लगातार रांची जेल में ही थे।


इस दौरान वे अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए परोल पर जेल से बाहर भी निकले थे। इसी दौरान मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें हाईकोर्ट से औपबंधिक जमानत भी मिल गई, तब से लालू यादव जेल से बाहर हैं। औपबंधिक जमानत की अवधि 28 जून को खत्म होने वाली थी। चूकि लालू प्रसाद मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में इलाज करवा रहे हैं, लिहाजा उन्हें अदालत ने राहत दी है।

Next Story
Share it