Janskati Samachar
एजुकेशन

अगर ऐसा हुआ तो सोमवार को गिर जायेगी मोदी सरकार: जानिए विपक्ष की रणनीति

अगर ऐसा हुआ तो सोमवार को गिर जायेगी मोदी सरकार: जानिए विपक्ष की रणनीति
X

प्रचंड बहुमत के मंगल गीत गाने वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ पहली बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है यदि सांसदो ने अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग कर दी तो ये भी भारतीय राजनीति के इतिहास मे एक एतिहासिक घटना दर्ज होगी कि 46 राजनैतिक दलों के गठबंधन वाली प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार संसद मे गिर गई।गोरखपुर और फूलपुर की सीट हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पास लोकसभा में अपने कुल 273 सांसद ही बचे हैं। यह अकड़ा बहुमत 272 सीटों से केवल एक अंक ही आगे है। हालाँकि भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली एनडीए की सीटें अभी भी 272 के जादुई आकड़े से बहुत आगे है इसलिए मोदी सरकार को अभी खतरा नहीं है।


लेकिन 2014 में प्रचंड बहुमत मिलने का दम भरने वाली भाजपा के पास अब 2019 चुनाव से पहले बहुमत बनाये रखना मुश्किल हो रहा है।आपको बताते चले कि मई 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले जनता ने 282 सीटों का प्रचंड बहुमत दिया था लेकिन उपचुनावों में लगातार हार रही भाजपा अब 273 पर सिमट गयी है। अब आने वाले दिनों में, तीन सीटों पर उपचुनाव होने वाले है, जिनमें कैराना उत्तर प्रदेश , पालघर और भंडारा-गोंदिया (महाराष्ट्र) शामिल हैं। जैसे स्थिति इन दोनों प्रदेशों में है, लगता नहीं है कि भाजपा इन सीटों को भी बचा सकेगी। खासकर कैराना तो बिलकुल भी नही जीत सकती है।

Next Story
Share it