लालू यादव ने दी मोदी को सीधी चुनौती, हिम्मत है तो अब कराओ सीबीआई जांच!
BY Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 12:57 PM IST
X
Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 1:03 PM IST
पटना। बिहार के भागलपुर जिले में बड़ा एनजीओ घोटाला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 502 करोड़ के इस घोटाले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसके तहत शहरी विकास के लिए भेजी गई यह राशि एनजीओ के खातों में में पहुंचाई गई। वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया कि 'सृजन' नाम के एनजीओ से से कई बीजेपी नेताओं के करीबी संबंध रहे हैं।एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और गिरिराज सिंह जैसे नेताओं के इस एनजीओ की संस्थापक मनोरमा देवी से संबंध थे। मनोरमा देवी की इसी अप्रैल में मृत्यु हो गई।
इन दोनों नेताओं की मनोरमा देवी के साथ फोटोग्राफ भी सामने आए हैं।इस मामले की प्राथमिक जांच से उजागर हुआ है कि मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत भूमि अधिग्रहण के लिए सरकारी बैंकों में पैसा जमा हुआ जोकि गैर-सरकारी संगठन सृजन महिला विकास सहयोग समिति के खाते में ट्रांसफर हो गया। यह जिले के विभिन्न ब्लॉक में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराता है। यह महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराता है।वहीं लालू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुये कहा की बीजेपी में हिम्मत है तो इसकी सीबीआई जांच कराये। अन्यथा ये साबित होता है की बीजेपी के लोग इसमे शामिल हैं।
Next Story