Janskati Samachar
एजुकेशन

मोदीराज: जमानत मिलने मात्र से ही आर्मी कर्नल पुरोहित का निलंबन वापस लेने जा रही है!

मोदीराज: जमानत मिलने मात्र से ही आर्मी कर्नल पुरोहित का निलंबन वापस लेने जा रही है!
X

नई दिल्ली-मालेगांव ब्लास्ट केस में कर्नल पुरोहित को जमानत मिल गयी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आर्मी कर्नल पुरोहित का निलंबन वापस लेकर आर्मी यूनिट में तैनात कर सकती है. हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार,जमानत मिलने के बाद आर्मी पुरोहित के निलंबन पर विचार कर सकती है और ऐसी संभावना है उनको आर्मी यूनिट में तैनात किया जाए. हलाकि कर्नल पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से शर्तो के साथ जमानत मिली है और अभी वो आतंकवाद के आरोप से बरी नही हुए है.


मालेगांव में बम धमाके आरोप में कर्नल पुरोहित को 29 सितम्बर 2008 को गिरफ्तार किया गया था,बता दे मालेगांव बम धमाको में 6 लोगो की मौत हुयी थी,कर्नल पुरोहित को नौ साल न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा है. जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पुरोहित को अपना पासपोर्ट जमानत के तौर पर जमा करने का हुक्म दिया है और साथ ही साथ जांच एजेंसी एनआइए से सहयोग देने को कहा है.


सुप्रीम कोर्ट में जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि मुंबई एटीएस और एनआईए की जाँच में बहुत अंतर है और इस केस की सुनवाई में काफी समय लगेगा इसलिए आठ साल और आठ महीने जेल में रहने के बाद जमानत देने का आधार बनता है.

Next Story
Share it