Janskati Samachar
एजुकेशन

अब कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर पोती गई कालिख , पीएम ने जताई नाराजगी

अब कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर पोती गई कालिख , पीएम ने जताई नाराजगी
X

दो दिन पहले त्रिपुरा में व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को गिराने के बाद देश भर में शुरू हुआ मूर्तियों को तोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को कोलकाता के कालीघाट इलाके में असमाजिक तत्वों ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कालिख पोत दी और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.बीजेपी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में मूर्तियों को तोड़ने और उन्हें नुकसान पहुंचाए जाने की घटनाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई है.



गृह मंत्रालय ने इस घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी राज्यों को इस बारे में विशेष चौकसी और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि इसमें शामिल लोगों से सख्ती से निपटने की जरूरत है.



दरअसल यह सब तीन दिन पहले त्रिपुरा से शुरू हुआ जहां चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी समर्थकों ने अगरतला में स्थापित रूसी क्रांति के जनक व्लादीमिर लेनिन की मूर्ति पर बुलडोजर चला दिया. इसके बाद तमिलनाडु के वेल्लूर में भी पेरियार की मूर्ति पर हथौड़ा चलाया गया.


Next Story
Share it