बड़ी खबर: केजरीवल के समर्थन में आये प्रकाश राज, कहा- मोदी जी मुझे मालूम है आप अपनी फिटनेस में व्यस्त हैं…
BY Jan Shakti Bureau19 Jun 2018 12:41 PM IST
X
Jan Shakti Bureau19 Jun 2018 6:22 PM IST
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है, इस बार उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी कैबिनेट के कई मंत्रियों के साथ दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर बैठे हुए हैं, लेकिन उपराज्यपाल ने उन्हें मिलने का समय नही दिया है। इसी से नाराज फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'डियर सुप्रिम लीडर हम जानते हैं कि आप फिट बिट और योगा वगैरा में व्यस्त हैं, लेकिन आप एक मिनट के लिये सांस रोक लें और दिल्ली के ब्यूरोक्रेट्स को निर्देश दें कि वे केजरीवाल के साथ मिलकर सही काम करें, वह एक अच्छा काम कर रहे हैं'
Dear supreme leader.. we know u r busy with Fitbit challenge..yoga n EXERCISE..can u spare a minute and take a deep breath.. look around ...and instruct bureaucrats to work with Chief Minister Kejriwal...(who is actually doing a good job ) and EXERCISE your DUTY too..#justasking
— Prakash Raj (@prakashraaj) June 17, 2018
गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल के इस रवैय्ये से नाराज होकर चार राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है, इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी शामिल हैं। जानकारी के लिये बता दें कि दिल्ली प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल नही है, जिसकी बदौलत दिल्ली सरकार के मुखिया को बार बार उपराज्यपाल का सहारा लेना पड़ता है, जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तभी से दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच विवाद जारी है।
Next Story