सहयोगी शिवसेना का भाजपा पर कड़ा प्रहार,कहा- चुनाव क्यों करवाते हो, सीधे दिल्ली से CM नियुक्त कर दो! भाजपा के उड़े होश
BY Jan Shakti Bureau19 May 2018 12:26 PM IST
X
Jan Shakti Bureau19 May 2018 6:02 PM IST
कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर एनडीए में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने जमकर निशाना साधा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि केन्द्र को राज्यपालों की तरह ही मुख्यमंत्रियों की भी नियुक्ति कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ' ये लोकतंत्र का अनादर किया जा रहा है.' ठाकरे ने उल्हासनगर में एक रैली में कहा, 'अगर लोकतंत्र का अनादर ही किया जाना है तो एक लोकतांत्रिक देश कहने का क्या फायदा है? चुनाव कराना बंद कर देना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी बाधा के विदेशी दौरे पर जा सकें.
कर्नाटक चुनाव को लेकर ठाकरे के भाजपा पर कसा तंज, कहा- चुनाव क्यों करवाते हैं, सीधे दिल्ली से मुख्यमंत्री नियुक्त कर दीजिए.उन्होंने कहा, 'चुनाव कराना बंद कर दीजिये, ताकि समय और धन की बचत हो सके. मुख्यमंत्रियों को राज्यपालों की तरह नियुक्त कर दें.' बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पागुरूवार को गवर्नर वाजूभाई वालस ने सरकार बनाने के लिए भाजपा को आमंत्रित करने के विवादास्पद फैसले के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, हालांकि पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है. विकास पर टिप्पणी करते हुए ठाकरे ने कहा कि गवर्नरसे कुछ भी उम्मीद नहीं की जा सकती, जो खुद भाजपा नेता थे. बीजेपी केवल (अयोध्या) मुद्दा उठाती है जब चुनाव पास होते हैं.
Next Story