मोदी राज में अब तक 27 ट्रेन हादसे, 259 की मौत, कांग्रेस ने पूछा कब जागोगे ?
BY Jan Shakti Bureau21 Aug 2017 11:38 AM IST
X
Jan Shakti Bureau21 Aug 2017 11:38 AM IST
नई दिल्ली। वर्ष 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता सँभालने के बाद से अब तक अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें 259 यात्रियों की जान गई और 899 घायल हुए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, " मोदी सरकार मई, 2014 में सत्ता में आई। तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें 259 यात्रियों की मौत हो गई और 899 घायल हो गए। सरकार कब जागेगी?" सुरजेवाला ने मीडिया से कहा कि मुआवजे की रकम उन लोगों की जान नहीं लौटा सकती। उन्होंने कहा, "अहम सवाल यह है कि हादसों को रोकने के लिए आप कदम क्या उठा रहे हैं। सरकार ने ऐसे क्या उपाय किए हैं, ताकि हादसे न हों। क्या पर्याप्त उपाय किए गए?" इतना ही नहीं सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा कि "उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति हार्दिक शोक-संवेदना। निर्दोषों की मौत, रेलवे की सुरक्षा पर गंभीर बादल।"
Since Modi Govt took over in May 2014, 259 passengers have lost their lives & 899 injured in 27 train accidents. When will Govt wake up?
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) August 19, 2017
बता दें कि पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 50 यात्रियों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए।
Next Story