Janskati Samachar
एजुकेशन

जनादेश अपमान यात्रा के दौरान नालंदा पहुंचे तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला।

जनादेश अपमान यात्रा के दौरान नालंदा पहुंचे तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला।
X

नई दिल्ली, 19 अगस्त :बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों जनादेश अपमान यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वे बिहार के अलग-अलग जिलों में घूम घूमकर नीतीश सरकार के खिलाफ लोगों को लामबंद करने में जुटे हुए हैं। अपने यात्रा के दूसरे चरण में लालू के छोटे बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार देर शाम सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे। बिहार शरीफ के सोगरा कॉलेज के मैदान में उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशिल मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ने बिहार की जनता के जनादेश का अपमान के साथ ही विश्वासघात भी किया है। उन्होंने आगे कहा कि एक साजिश के तहत लालू यादव को परेशान किया जा रहा है। साथ ही तेजस्वी ने लोगों से पटना में 27 अगस्त को देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली में आने की भी अपील की।



उन्होंने कहा कि मैं नीतीश जी का सम्मान करता हूं। वो मेरे चाचा थे, चाचा हैं और रहेंगें। लेकिन अब वह अच्छे चाचा नहीं रहे। तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधते हुए उन्हें बिहार का 'छोटका मोदी' बताया। पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश के नैतिकता और अंतरात्मा पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब तक उनकी अंतरात्मा चार बार सोई है और चार बार जागी है। उन्होंने कहा कि ये इनकी कौन सी अंतरात्मा है, लगता है ये नीतीश जी की नहीं बल्कि मोदी जी आत्मा है। जनादेश अपमान यात्रा के दौरान तेजस्वी सोशल मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि कार्यकर्ताओं और बिहार के मतदाताओं में जोश भरा जा सके। तेजस्वी जहाँ भी जा रहे हैं वहां के जनसंपर्क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। आपको बता दें, बिहार में पिछले महीने सियासत 180 डिग्री पर घूम गई थी। राजद से नाराज नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के सहयोग से सरकार बना लिया था जिसके बाद से लालू परिवार पूरी तरह से नीतीश कुमार पर हमलावर है।

Next Story
Share it