नाराज़ जनता ने भाजपा नेता हरीश वर्मा के चेहरे पर पोत दी कालिख: जानिए क्या है पूरा मामला
BY Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 6:34 PM IST
X
Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 6:34 PM IST
दुर्ग: छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता हरीश वर्मा की लोगो ने पिटाई कर मुहं पर कालिख पोतकर अपना गुस्सा उतारा है,बता दे कि हरीश वर्मा की ही गौशाला में दो सौ से अधिक गायो की भूख से मौत हो गयी थी जिसके बाद विपक्षी कांग्रेस के हंगामे के बाद पुलिस ने भाजपा नेता हरीश वर्मा को गिरफ्तार किया था. हरीश वर्मा पर पुलिस हिरासत में कोर्ट पेशी के दौरान हमला हुआ,हरीश को बचाने की पुलिस वालों ने कोशिश की लेकिन नाराज़ भीड़ ने चेहरे पर कालिख पोत कर ही मानी.
दुर्ग के धमधा ब्लॉक के राजपुर क्षेत्र में स्थित इस गौशाला में दो सौ गायो की मौत और उसके बाद उसे छुपाने के लिए गायो को दफनाया गया था लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने मीडिया में ये खबर उठाकर मामले को उजागर कर दिया.हरीश वर्मा की गौशाला के बाहर गेट में कमल का फूल यानि बीजेपी का चुनाव चिन्ह बना हुआ है.भाजपा नेता हरीश वर्मा जामुल नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगो ने कई बार गौशाला में गायो के बारे में प्रशासन को खबर दी लेकिन हरीश वर्मा के सत्ताधारी पार्टी में होने के कारण हर बार मामला दबा दिया गया. इस घटना के उजागर होने के घंटो बाद भी भाजपा ने किसी प्रकार का कोई ब्यान नही दिया है वही कांग्रेस इस घटना को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना लगा रही है.
Next Story