भारत का गौरव है दिव्या, दुनिया की यंगेस्ट महिला कमांडर Boeing 777 विमान उड़ाती हैं:जानीए कौन है दिव्या?
BY Jan Shakti Bureau4 Aug 2017 11:13 AM IST
X
Jan Shakti Bureau4 Aug 2017 11:13 AM IST
दिव्या दुनिया की यंगेस्ट महिला कमांडर हैं, जो Boeing 777 विमान उड़ाती हैं । एनी दिव्या कहती हैं कि उन्होंने इस सपनें को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम किया तब जाकर उनको ये सफलता मिली। एनी दिव्या को मात्र 30 साल की उम्र में कमांडर का खिताब प्राप्त हुआ है। सही कहा गया है की सपनें उन्हीं के पूरे होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पंखो से नही हौसलों से उड़ान होती है।
इस कहावत को देश की एक बेटी ने सच कर दिखाया है। 30 साल की एनी दिव्या ने वो कीर्तिमान अपने नाम कर लिया जिसका सपना वो बचपन से देखा करती थीं। विजयवाणा की रहने वाली दिव्या को बचपन से ही हवाई जहाज उड़ाने का शौक था और वो एक पायलट बनना चाहती थी । 21 साल की उम्र में उन्होंने Boeing 777 उड़ाना शुरू किया। दिव्या ये भी मानती हैं कि बिना अपने माता-पिता के सहयोग के वो यहां तक नहीं पहुंच पातीं।
Next Story