Home > लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद, एक दिन में दो गैंगरेप से सनसनी
लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद, एक दिन में दो गैंगरेप से सनसनी
BY Jan Shakti Bureau11 Jun 2017 10:38 AM IST
Jan Shakti Bureau11 Jun 2017 10:38 AM IST
वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने की दी धमकी
गैंगरेप की दूसरी वारदात आलमबाग में हुई। चार दरिंदों ने एक किशोरी से रेप किया, मोबाइल फोन से वीडियो बनाया और यूट्यूब पर डालने की धमकी देते हुए पीड़िता को भगा दिया।रेस्टोरेंट में काम करने वाले मुख्य आरोपी और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो फरार हैं। मुख्य आरोपी ने किशोरी को उसके साढ़े तीन साल के ममेरे भाई को ले जाने के बहाने बुलाया था। पुलिस ने चारों दरिंदों के खिलाफ गैंगरेप व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
सीतापुर की मूल निवासी 17 वर्षीय लड़की की गढ़ी कनौरा श्रम विहार कॉलोनी निवासी मुख्य आरोपी से दोस्ती थी। शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मुख्य आरोपी ने किशोरी को फोन कर कहा कि वह कॉलोनी के बाहर अपने दोस्त शुभम के घर पर है और उसका साढ़े तीन साल का ममेरा भाई उसके पास है।किशोरी के मुताबिक वह उसके घर पहुंची तो भीतर तीन युवक बैठे मिले। मुख्य आरोपी पीछे से आया तो तीनों ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। और किशोरी से दरिंदगी की। बाद में तीन अन्य साथियों ने भी किशोरी से रेप किया। इस दौरान मुख्य आरोपी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया।
Next Story