अजब-गजब: इस गांव में कपड़े नहीं पहनते महिला-पुरुष, न्यूड रहना है पसंद!
BY Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 1:12 PM IST
Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 1:12 PM IST
इस गांव की खास बात ये है कि यहां जो भी घूमने आता है। उसे भी बिना कपड़ों के न्यूड रहना पड़ता है। इस गांव में खाने से लेकर स्विमिंग पूल तक की सभी व्यवस्था है। इस गांव की खोज 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने की थी। फिर यहां के लोगों ने फैसला किया की हम सब यहां एक अलग अंदाज में अपना जीवन व्यतीत करेंगे और प्राकृतिक रूप से जिन्दगी बिताऐंगे।
Next Story