Janskati Samachar
एजुकेशन

Child Development Project Officer (CDPO) Kaise Bane? सीडीपीओ (CDPO) कैसे बने?

CDPO का अर्थ "Child Development Project Officer" है, यह एक सरकारी पद है, भारत मे 6 वर्ष तक के बच्चों के विकास और गर्भवती महिलाओं को पोषण पदार्थ और अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान करवाने का मुख्य कार्य सीडीपीओ का होता है, सीडीपीओ समूह 'ख' में एक राजपत्रित अधिकारी होता है, यह परियोजना प्रमुख होता है, इस पद पर रह कर आप देश की आंतरिक और देश का भविष्य बनाने में अपना सहयोग कर सकते है|

Child Development Project Officer (CDPO) Kaise Bane? सीडीपीओ (CDPO) कैसे बने?
X

Child Development Project Officer (CDPO) Kaise Bane? सीडीपीओ (CDPO) कैसे बने?

सीडीपीओ (CDPO) कैसे बने

CDPO का अर्थ "Child Development Project Officer" है, यह एक सरकारी पद है, भारत मे 6 वर्ष तक के बच्चों के विकास और गर्भवती महिलाओं को पोषण पदार्थ और अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान करवाने का मुख्य कार्य सीडीपीओ का होता है, सीडीपीओ समूह 'ख' में एक राजपत्रित अधिकारी होता है, यह परियोजना प्रमुख होता है, इस पद पर रह कर आप देश की आंतरिक और देश का भविष्य बनाने में अपना सहयोग कर सकते है | सीडीपीओ शिशु म्रत्यु दर को कम करने में सहयोग प्रदान करता है और बच्चो में रोगों को होने से प्रतिबंधित करता है, अर्थात ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो को कुपोषण का शिकार होने से बचाता है, इस पेज पर CDPO बनने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |

सीडीपीओ की योग्यता

सीडीपीओ बनने के लिए आपको स्नातक समाज शास्त्र विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, यदि आप मास्टर ऑफ सोशल वर्कर अथार्त एमएसडब्लू है, तो आपको वरीयता दी जाएगी |

आयु

अभ्यर्थी की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी |

पाठ्यक्रम

प्रारंभिक परीक्षा

        • सामान्य प्रश्न (कुल 70 प्रश्न) |
        • प्रशासनिक क्षमता – 05 प्रश्न |
  1. वैज्ञानिक घटना, सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, पर्यावरण के संबंध में वैज्ञानिक तथ्यों का ज्ञान
  2. सामाजिक विज्ञान के प्रारंभिक जागरूकता
  3. खेल और व्यापार, सामान्य जागरूकता, भारत और विश्व की सबसे लंबा ज्ञान, मुद्रा, सबसे लंबा, कृषि, खनिज संपदा, राजधानियां, राजनीति
  4. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान घटनाओं
  5. सामान्य बेसिक अंग्रेजी

मुख्य परीक्षा

कुल 30 प्रश्न |

मानव विज्ञान, सामाजिक कार्य, बाल विकास, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र, पोषण, दर्शन |

वेतन

(7 वें वेतन आयोग के बाद सीडीपीओ का वेतन)

राज्य का नाम वेतनमान ग्रेड पे प्रति माह वेतन

  • बिहार 9300 – 34800 रुपये 4800 रुपये 50,000 रुपये
  • उत्तर प्रदेश 9300 – 34800 रुपये 4800 रुपये 50,000 रुपये
  • ओडिशा 9300 – 34800 रुपये 4800 रुपये 50,000 रुपये
  • एमपी 9300 – 34800 रुपये 4800 रुपये 50,000 रुपये
  • राजस्थान 9300 – 34800 रुपये 4800 रुपये 50,000 रुपये
  • पश्चिम बंगाल 9300 – 34800 रुपये 4800 रुपये 50,000 रुपये
  • पंजाब 9300 – 34800 रुपये 4800 रुपये 50,000 रुपये
  • हरियाणा 9300 – 34800 रुपये 4800 रुपये 50,000 रुपये

सीडीपीओ की तैयारी

  1. सीडीपीओ परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सर्वप्रथम एक समय सारणी बनानी चाहिए
  2. इस समय सारणी में सभी विषयों के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए
  3. प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए आपको टेक्नोलॉजी, हिस्ट्री और संविधान, विज्ञान में जीवविज्ञान और सामान्य विज्ञान की अवधारणायें, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में समसामयिक मुद्दों के महत्व और कर्रेंट अफेयर्स को अच्छे से तैयार करना होगा
  4. मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आपको हिंदी के व्याकरण को अच्छी तरह से पढ़ना होगा इसके साथ ही विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्दों का सही प्रयोग और आपकी मानसिक योग्यता पर आधारित प्रश्न होंगे उनको अच्छे से तैयारी करनी होगी
  5. सामान्य ज्ञान के अंतर्गत दो प्रश्न पत्र होंगे इसलिए इसकी तैयारी के लिए भारतीय इतिहास, भूगोल, संविधान, समाजशास्त्र का गहन अध्ययन करना होगा
  6. वैकल्पिक विषय के रूप में आप की पकड़ जिसमे मजबूत हो उसी का चुनाव करे | यह सभी प्रश्न आपकी मानसिक योग्यता की जाँच करेंगे इसलिए इसकी तैयारी छ: महीने पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए
  7. साक्षात्कार के रूप में आप के आत्मविश्वास, आपकी क्षमता और योग्यता की जाँच की जाएगी, इसकी तैयारी बहुत ही अच्छे से कर के जाये
Next Story
Share it