Janskati Samachar
एजुकेशन

फोटोग्राफी कोर्स in Hindi : How to become a professional photographer?

वर्तमान समय में लगभग सभी वर्ग के लोगो में सेल्फी का क्रेज बढ़ता जा रहा हैं, जिस कारण लोगो का फोटो के प्रति आकर्षण अधिक हुआ है | फोटो क्वालिटी में प्रतिदिन सुधार हो रहा है, इसलिए नए कैमरों में पिक्सल की संख्या बढ़ायी जा रही है, इस समय हाई लेवल पिक्सल कैमरे की जानकारी रखने वाले प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मांग अधिक है, इसलिए फोटोग्राफी को करियर के रूप में अपना कर अच्छी इनकम प्राप्त किया जा सकता है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

फोटोग्राफी कोर्स in Hindi : How to become a professional photographer?
X

फोटोग्राफी कोर्स in Hindi : How to become a professional photographer?

प्रोफेशनल फोटोग्राफर में करियर कैसे बनाये

वर्तमान समय में लगभग सभी वर्ग के लोगो में सेल्फी का क्रेज बढ़ता जा रहा हैं, जिस कारण लोगो का फोटो के प्रति आकर्षण अधिक हुआ है | फोटो क्वालिटी में प्रतिदिन सुधार हो रहा है, इसलिए नए कैमरों में पिक्सल की संख्या बढ़ायी जा रही है, इस समय हाई लेवल पिक्सल कैमरे की जानकारी रखने वाले प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मांग अधिक है, इसलिए फोटोग्राफी को करियर के रूप में अपना कर अच्छी इनकम प्राप्त किया जा सकता है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |


शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

इस क्षेत्र में जानेके लिए आपको इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है, इसको डिग्री के रूप में प्राप्त करनें के लिए फाइन आर्ट्स विषय के अंतर्गत एक वैकल्पिक स्नातक उपाधि प्राप्त की जा सकती हैं | कुछ कॉलेज इसे तीन वर्षीय स्नातक के रूप में करवाते है, और कुछ इसे पार्ट टाइम करवाते हैं |

विशेष योग्यता

इस क्षेत्र में व्यक्ति को प्रत्येक क्षण होने वाली घटनाओं में क्या विशेष हैं, इसको खोजना आना चाहिए | व्यक्ति में कलात्मक, पारखी नज़र व टेक्निकल नॉलेज का होना भी ज़रूरी है | एक सफल फोटोग्राफर बननें के लिए कड़ी मेहनत और संयम ज़रूरी है | व्यक्ति में एक ही समय में क्लाइंट, एडवर्टाइज़र, पब्लिशिंग एजेंसी और डिज़ाइनर के साथ आसानी से डील करना आना चाहिए |

फोटोग्राफर के क्षेत्र

फोटोग्राफर के क्षेत्र इस प्रकार हैं |

फोटो जर्नलिस्ट

यदि आपको साहसिक कार्य पसंद हैं और कार्य को करनें के लिए समय की परवाह नहीं करतें हैं, तो इस क्षेत्र में आप बिलकुल ही उपयुक्त हैं | फोटो जर्नलिस्ट को प्रेस में रोज़ाना होनें वाली घटनाओं और न्यूज़ से संबंधित फोटोग्राफ्स देने होते है |

फीचर फोटोग्राफर्स

फीचर फोटोग्राफर्स को फोटोग्राफ्स के माध्यम से कहानी को समझाना होता है, इसमे करियर बनाने के लिए आपको अपने विषय की गहरी जानकारी होनी चाहिए |

फैशन व एडवर्टाइज़िंग फोटोग्राफी

फैशन व एडवर्टाइज़िंग फोटोग्राफी के अंतर्गत फोटोग्राफर्स को फैशन हाउस, डिज़ाइनर्स या मॉडल्स के साथ काम करना होता है, इसकें लिए लेटेस्ट फैशन, ट्रेंड की जानकारी होनी आवश्यक हैं |

इवेंट फोटोग्राफी

इसमें फोटोग्राफर को शादी, स्पोर्ट्स, फैमिली फंक्शन में फोटोग्राफी करते हुए अच्छी इनकम के साथ इवेंट एन्जॉय करने का भी अवसर प्राप्त होता है |

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स के अंतर्गत व्यक्ति को प्रकृति और वन्य जीवो के बीच में रहकर फोटोग्राफी करनी होती हैं, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एक रोमांचक करियर ऑप्शन है |

प्रमुख संस्थान

  1. जामिया मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली
  2. फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट (एफटीआई) पुणे
  3. एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न, दिल्ली
  4. जे.जे. स्कूल ऑफ अप्लाइड आर्ट, मुंबई
  5. सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई
  6. फरग्युसन कॉलेज, पुणे

सैलरी (Salary)

फोटोग्राफी के क्षेत्र में आप स्वयं का स्टूडियो खोल सकते हैं या किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर के साथ असिस्टेंट के रूप में कार्य कर सकते है |फ्रेशर के रूप में आपकी इनकम 5000 से 8000 रुपये के मध्य हो सकती है, यदि आप स्वयं का स्टूडियो खोल रहें है, तो आप 100,000 से 500,000 रु० इन्वेस्ट कर के 20000 से 35000 रु० प्रति माह प्राप्त कर सकते है |

Next Story
Share it