Janskati Samachar
एजुकेशन

Processor Kya Hai? Processor कितने प्रकार के होते हैं? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में!

What is Processor In Hindi || Processor Kya Hai || mobile processor kya hai || deca core processor kya hai || octa core processor kya hai in hindi || mobile processor kya hai hindi mein || dual core processor kya hai || जानिए Processor Kya Hai, Processor Kitne Prakar Ke Hote Hain और Processor क्या काम करता है से जुड़ी पुरे जानकारी हमारे इस लेख के जरिए।

Processor Kya Hai? Processor कितने प्रकार के होते हैं?  जानिए पूरी जानकारी हिंदी में!
X

What is Processor In Hindi || Processor Kya Hai || mobile processor kya hai || deca core processor kya hai || octa core processor kya hai in hindi || mobile processor kya hai hindi mein || dual core processor kya hai || आज के इस डिजिटल युग शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे Computer के बारे में पता ना हो पर क्या आप Processor Kya Hai इसके बारे में जानते हैं अगर नहीं… तो आईये जानते हैं। Processor एक प्रकार ही चिप होती है, जो कि मदरबोर्ड से जुड़ी होती है, आप जो Work Computer को देते है उसे पूरा करने का काम Processor का होता है, जब भी हम Computer में कुछ Input करते है तब हमारा Computer Processor को बताता है की वह उस काम के लिए तैयार रहे| यह Computer द्वारा दिए गए Instructions को Process करता है|


आसान भाषा में अगर आपको समझाएँ तो Processor किसी भी Computer, Mobile के अंदर लगा रहने वाला एक Chip होता है, जिस तरह Computer में Processor लगा होता है उसी तरह से Mobile में भी एक Processor होता है। जब आप Computer या Mobile में कोई Application चलाते हैं, तो उसके ज्यादा से ज्यादा Function Processor से Control होते हैं। इसे Computer का Brain भी कहा जाता है। आज हम आपको Processor से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख के जरिए देने जा रहे हैं, साथ ही हम आपको प्रोसेसर कितने प्रकार के होते हैं, ये भी आज बताएंगे। हमारी पिछली पोस्ट में आपने जाना कि Operating System Kya Hai. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी सभी Post पसंद आ रही होगी, इसी तरह आगे भी आप हमारी सभी Post पसंद करते रहे।

आज के इस Technology के दौर में सभी Computer और Mobile का Use करते है, और इन्हें इनके Feature को देखते हुए खरीदते है, आज सभी लोग Computer या Phone खरीदने से पहले यहीं देखते है की उसमे कौन सा Processor लगा है| तो इसके बारे में अच्छे से जानने और समझने के लिए हमारी यह Post Processor Kya Hai और Processor Kitne Prakar Ke Hote Hain शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें।


Processor Kya Hai

Processor Computer का Brain होता है, जो Computer के सभी इनपुट-आउटपुट ऑपरेशन को नियंत्रित करता है। आप जो Work Computer को देते है उसे पूरा करने का काम Processor का होता है, Computer में Processor का सबसे ज्यादा काम होता है, हम जब भी Computer में कुछ करते है तब हमारा Computer Processor को बताता है की वह उस काम के लिए तैयार रहे। आप Computer में कोई Application चलाते हैं तो उसके होने वाले ज्यादा से ज्यादा Function आपके Processor से Control होते हैं, यह Mobile द्वारा दिए गए Instructions को Process करते है।

Processor का इतिहास

Processor का आविष्कार सबसे पहले Intel Company द्वारा सन 1971 में Intel के तीन Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo द्वारा Single Chip processor Invent किया गया था, जिसका आकार वर्तमान में उपलब्ध Processor से काफी बड़ा था। समय के साथ नए- नए Processor अविष्कृत किए गए और Intel द्वारा उपभोक्ताओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कम साइज और अधिक क्षमता वाले Processor उपलब्ध कराए हैं।

Processor Kya kaam Karta Hai

Processor हमारे द्वारा दिए Commands और Instructions को RAM (Random Access Memory) के Through हमारी भाषा से Binary भाषा में convert करता है क्योंकि Computer सिर्फ Binary भाषा को समझता है, और फिर उन Instruction or Data को एक एक कर डिकोड करता है और अंत में उसे User को Screen पर Display कर देता है। साधारण भाषा में अगर आपको समझाएं तो आप अपने Computer या Mobile पर जो भी Command देते है, Processor उन पर अमल करता है, आपके Computer का Processor जितना Fast होगा उतनी ही तेज Multitasking, Gaming, Video Editing होंगे, Processor का काम होता है की आप जो भी Work दे वो आपका Computer करके दे।

Processor में Core क्या होता है

Processor की Speed Core पर ही निर्भर करती है। कोर ही Computer की क्षमता अथवा दक्षता को दर्शाता है। अगर CPU में Processor Single Core है तो वह एक समय पर एक ही काम अच्छे से कर पाएगा और अगर CPU में Processor एक से अधिक Core का है तो आपका System or Computer एक ही समय पर एक से अधिक काम कर सकता है वो भी अच्छी Speed के साथ। आजकल समय और Work की Demand को ध्यान में रखते हुए CPU में Multiple Core Processor इस्तेमाल होते हैं जिससे computer एक ही समय में एक से अधिक कामों को आसानी से और अच्छी Speed के साथ कर सके।

Processor Ke Prakar

Mobile में Processor के विभिन्न प्रकार होते है, Core Kitne Prakar Ke Hote Hain आपको नीचे बताये जा रहे है:

  1. Dual Core Processor (इसमें Processor के दो Cores होते हैं)
  2. Quad Core Processor (इसमें Processor के चार Cores होते हैं)
  3. Hexa Core Processor (इसमें Processor के छह Cores होते हैं)
  4. Octo Core Processor (इसमें Processor के आठcores होते हैं)
  5. Deca Core Processor (इसमें Processor के दस Cores होते हैं)
Next Story
Share it