किसानों के समर्थन में उत्तरी ग्रेटा थनबर्ग, कहा – हम किसानों के साथ खडे है

भारत में महीनों से चल रहे किसान आंदोलन ने अब विदेश तक आग पकड़ ली है। रिहाना की ओर से ट्वीट कर किसान आंदोलन के समर्थन के पश्चात अब इंटरनेशनल सेलेब्रिटी भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रख रहे हैं और किसानों के साथ खड़े हैं।

Update: 2021-02-03 12:38 GMT

नई दिल्ली: कई महीनों से चल रहा किसान आंदोलन अब ना केवल भारत में बल्कि विदेश तक जा पहुंचा है। हालही में कई देशों में किसान आंदोलन के मुद्दे को उठाया गया है वहीं बीते दिन अमेरिका की पॉप स्टार रिहाना ने भी इसको लेकर अपना पक्ष रखा है. जिसके बाद ना केवल बॉलीवुड के सितारे बल्कि इंटरनेशनल सेलेब्रिटी भी लगातार किसान आंदोलन को लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं।

भारत में महीनों से चल रहे किसान आंदोलन ने अब विदेश तक आग पकड़ ली है। रिहाना की ओर से ट्वीट कर किसान आंदोलन के समर्थन के पश्चात अब इंटरनेशनल सेलेब्रिटी भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रख रहे हैं और किसानों के साथ खड़े हैं।

बता दें कि रिहाना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि " आखिर हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं"। यह लिखते हुए रिहाना ने किसानों द्वारा किए जा रहे प्रोटेस्ट की एक न्यूज़ शेयर की है साथ ही उन्होनें #farmersprotest का भी इस्तेमाल किया है ।

रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने किया ट्वीट

रिहाना के ट्वीट के पश्चात ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है. जिसमें वह लिखती हैं कि हम भारत में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़े हैं".

बीती शाम रिहाना के ट्वीट करने के बाद भारत में किसानों द्वारा किए जा रहे प्रोटेस्ट को लेकर कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटी ने अपनी राय रखते हुए किसानों का समर्थन किया है। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय संस्था ह्यूमन राइट वाच, इंटरनेशनल इंटरनेट राइट्स से जुड़ी संस्था, अमेरिकी मॉडल अमांडा सेर्नी समेत कई बड़ी नामी संस्थाओं और इंटरनेशनल सेलेब्रिटी शामिल है।

Tags:    

Similar News