Janskati Samachar
ज्योतिष ज्ञान

Valmiki Jayanti 2020: इन संदेशों से दें वाल्मीकि जयंती की बधाई

Jai Valmiki Jayanti Status Wishes SMS Quotes: राम राम जी, आप सभी को वाल्मीकि जयंती की खूब शुभकामनाए. महर्षि वाल्मीकि जी के जयंती को परगट दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाया जाता है.

Valmiki Jayanti 2020: इन संदेशों से दें वाल्मीकि जयंती की बधाई
X

Jai Valmiki Jayanti Status Wishes SMS Quotes: राम राम जी, आप सभी को (Valmiki Jayanti Wishes) वाल्मीकि जयंती की खूब शुभकामनाए. महर्षि वाल्मीकि जी के जयंती (Valmiki Jayanti) को परगट दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाया जाता है. महर्षि वाल्मीकि जी आदिकवि के रूप में प्रसिद्ध हैं उन्होंने संस्कृत में रामायण की रचना की.

हर साल आश्विन मास की पूर्णिमा को वाल्मीकि जयंती (Valmiki Jayanti 2020) मनाई जाती है. इस साल (October) 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. देश भर में हर साल वाल्मीकि जयंती (valmiki jayanti quotes) पर खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वाल्मीकि जयंती महर्षि वाल्मीकि के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है. वाल्मिकि महर्षि को रायमण के रचयिता के रूप में भी जानते हैं. महर्षि वाल्मिकि के द्वारा संस्कृत भाषा में लिखी गई रामायण को सबसे प्राचीन माना जाता है. वैसे तो वाल्मिकि के जन्म को लेकर अलग-अलग राय हैं. लेकिन कहा जाता है कि इनका जन्म महर्षि कश्यप और अदिति के नौवें पुत्र वरुण और उनकी पत्नी चर्षिणी के यहां हुआ था.

कहते हैं कि महर्षि वाल्मीकि ने प्रथम श्लोक की रचना की थी. माना जाता है कि महर्षि वाल्मीकि ध्यान में मग्न थे, तब उनके शरीर में दीमक चढ़ गई थीं. लेकिन वो ध्यान में इस कदर मग्न थे कि उनका दीमक पर कोई ध्यान नहीं गया. बाद में साधना पूरी हुई तो उन्होंने दीमक साफ की. दीमक के घर को वाल्मिकि कहा जाता है. इसलिए इस घटना के बाद उनका नाम वाल्मिकि पड़ गया था.

इस साल (October) 31 अक्टूबर को दिन शनिवार को पूरे भारत में मनाई जाएगी. हमने यहाँ वाल्मीकि स्टेटस (valmiki jayanti status) और वाल्मीकि जयंती के कोट्स,(valmiki jayanti quotes) मैसेज और शुभकामनाए सन्देश दिए है. जिन्हें आप Facebook और Whatsapp पर अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों के साथ साँझा कर सकते हो.

Valmiki Jayanti Status Wishes Sms Quotes in Hindi

Valmiki Status Wishes Quotes in hindi

Valmiki Status

गुरु होता सबसे महान,

जो देता है सबको ज्ञान,

आओ इस वाल्मीकि जयंती पर करें अपने गुरु को प्रणाम

Happy Valmiki Jayanti

Valmiki Status Wishes Quotes in hindi

जैसे पके हुए फलो को गिरने की सिवा कोई भय नहीं,

वैसे ही पैदा हुए मनुष्य को मृत्यु के सिवा कोई भय नहीं.

जय महर्षि वाल्मीकि जी

Happy Valmiki Jayanti

Lord Valmiki's Life Teaches Us That We Are Not Born Good Or Evil,

It's Our Deeds That Determines Our Greatness. Happy Valmiki Jayanti

Valmiki Status in Hindi

हम तो वो बादल है, जो सिर्फ बरसते है..

गरजे जो हमारे आगे.. वो Sa!!a घर को भागे..

जय वाल्मीकि भगवान...


दर्शन देख देख मै जिवा.. चरण धोए धोए मै पिवा..

वाल्मीकि प्रभु सबसे ऊचें..मै सबना तो नीवा !! जय वाल्मीकि

जय वाल्मीकि प्रभु जय वाल्मीकि...

आद वाल्मीकि नमो नम: ब्रह्म वाल्मीकि नमो नम:


भगवान वाल्मीकि जी.. हमारे इस जीवन रूपी नाव को पार लगाना..

और जीवन में आने वाली हर मुसीबत का सामना करने का बल देना...

जय जय वाल्मीकि जी की !!

चड्डदी कला विच रहदे पुत वाल्मीकि दे..

चड्डदी कला विच रहदे पुत वाल्मीकि दे..

ओ नाम प्रभु डा लेनदे.. पुत वाल्मीकि दे..

Jai Valmiki SMS

मेरे सिर उते प्रभु वाल्मीकि.. हाथ तेरा चाहिदा..

बिना बात यार किसी के हाथ न लगाता,

हम देसिया का खून होवे आग ते भी ताता,

यो जिसकी हवा में मुह फुल रया से तेरा,

तेरी जाड़ा में भारे एक मुक्का भतेरा,

पकड़ के न्याड़ धरती में गाड़दा,

लाईये न होड़ सारे चल्ले हाथ जोड़,

वाल्मीकि के सा बेटा कती तोड़ पाड़दा,

बड़ा खुद ने बतावे जो ये अकड़ दिखावे,

सुण मिन्ट भी लग्गे तेरी सारी झाड़ दा !!


Guru Brahma Gurur Vìshnu,

Guru Dëvo Mahëshwaraha.

Guru Saakshat Para Brahma,

Tasmaì Srëë Guravë Namaha.

Happy Balmiki Jayanti

रामायण के है जो रचयिता संस्कृत के हैं जो कवी महान ऐसे हमारे

पूज्य गुरुवर जिनके चरणों में हमारा प्रणाम !!

दया का सागर है महर्षि वाल्मीकि

ज्ञान का स्रोत है महर्षि वाल्मिकी

रामायण के सृजन है प्रभु वाल्मीकि

एसे महान गुरु की जयंती पर आप सब को बधाई !!

वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर..

मेरे सब देश वासियों को, भाई बहनों को, माता पिता को..

दिल से शुभकामनाए.. हैप्पी वाल्मीकि जयंती

Valmiki Jayanti Wishes in Hindi

आप सभी के जीवन में खुशियाँ आये,

कोई दुःख न रहे और सब ख़ुश रहे,

मेरी और से आप सभी को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाए !!

मिले आशीर्वाद ऋषि वाल्मीकि से विद्या मिले आपको देवी सरस्वती से मिले धन माँ लक्ष्मी से सब सुख मिले श्री राम से.. जय महर्षि वाल्मीकि !!

महर्षि वाल्मीकि सुनाए कथा भगवान की,

कथा महापुराण रामायण की,

सीता- राम, लक्षमण और हनुमान की...

जय वाल्मीकि समाज की !! जय महर्षि वाल्मीकि जी की !!


तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर चलना हमे,

तुमने बताया गिरने के बाद संभालना कैसे,

तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे,

वाल्मीकि जयंती के दिन करते आभार सम्मान से !!










Next Story
Share it