Janskati Samachar
जीवनी

Faheem Irfan MLA Biography In Hindi | फहीम इरफान का जीवन परिचय

Faheem Irfan MLA Biography In Hindi
X

Faheem Irfan MLA Biography In Hindi

Faheem Irfan MLA Biography In Hindi | फहीम इरफान का जीवन परिचय

नाम फहीम इरफान

निर्वाचन क्षेत्र - 30, बिलारी

जिला - मुरादाबाद,

दल - समाजवादी पार्टी

पिता का नाम श्री हाजी मो0 इरफान एडवोकेट

जन्‍म तिथि 15 जून, 1980

जन्‍म स्थान बिलारी

धर्म इस्लाम

जाति तुर्क झोजा (पिछड़ी)

शिक्षा स्नातकोत्तर

विवाह तिथि 14 नवम्बर, 2007

पत्‍नी का नाम श्रीमती शहनाज परवीन

सन्तान चार पुत्रियाँ

व्‍यवसाय कृषि

मुख्यावास म0 सं0-45 मोहल्ला बाजा पूर्वी, गांधी मूर्ति के सामने जनपद-मुरादाबाद।

अस्थाई पता बी-94 ए ब्लाक दारुलसफा, जनपद-लखनऊ।

मोबाइल नं0 8765954729, 8477800000

ई-मेल [email protected]

राजनीतिक योगदान

  1. 2016-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य (उपचुनाव) में प्रथम बार निर्वाचित
  2. मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

विशेष अभिरूचि शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना, खेल, नमाज, खिदमते खतक, दीनी, समाज सेवा, टीवी पर धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम व समाचार देखना।

विदेश यात्रा सऊदी अरब, थाइलैण्ड

अन्‍य जानकारी

प्रदेश अध्यक्ष, तुर्क कबाइल फ्रन्ट (2010 से), मुस्लिम रिजर्वेशन फ्रन्ट के विधान सभा अध्यक्ष, (2010 से), जिला अध्यक्ष, आल इण्डिया सुन्नी काग्रेंस 2010 से, मुन्नतखव तरजुमातुता कुरान वराये तरवीह, नामक पुस्तक के लेखक हाजी मो0 इरफान एडवोकेट के प्रचार प्रभारी, आपसी एकता सौहार्द हिन्दू मुस्लिम एकता समिति के अध्यक्ष, हिन्दू- मुस्लिम एकता तथा ईद व होली पर हजारो लोगो के साथ अमन का पैगाम देने के लिए कई जिलो तथा प्रदेश भ्रमण एवं अध्यक्षता, प्रतिनिधि (विधायक हाजी मो0 इरफान) 2012-2016 तक जिला पंचायत सदस्य 2015 से 2016 तक । चेयरमैन, मो0 अली जौहर मेमोरियल ट्रस्ट (2011 से आज तक), चेयरमैन, मो0 अली जौहर इस्लाम इन्टर कालेज (2011 से आज तक),चेयरमैन, मो0 इरफान रायल गर्ल्स डिग्री कालेज (2011 से आज तक), चेयरमैन, रॉयल पब्लिक स्कूल (2011 से आज तक)

Next Story
Share it