Janskati Samachar
जीवनी

बड़ी खबर: मोदी के अधिकारी ने ही खोली बीजेपी की पोल ,बीजेपी शासित राज्यों को बताया बीमारू प्रदेश |

बड़ी खबर: मोदी के अधिकारी ने ही खोली बीजेपी की पोल ,बीजेपी शासित राज्यों को बताया बीमारू प्रदेश |
X

जंहा एक तरफ 2014 के बाद से लगातार देश में बीजेपी की सरकार लगभग हर राज्यों में बनती चली जा रही है वन्ही सरकारों के काम काज को लेकर हमेशा से सवाल भी खड़े होते रहे है कंही कंही तो बीजेपी पिछले 15 सालो से राज कर रही है लेकिन बात अगर उस राज्य की जीडीपी और विकास दर की करे तो शायद देश में सबसे पीछे है यही कारन है की कभी न कभी बीजेपी सरकार के मंत्री या फिर अधिकारी बीजेपी की कार्य शैली पर प्रतक्ष्य या फिर अप्रक्ष्य रूप से सवाल खड़े करते रहे है .


इसी कड़ी में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने सोमवार को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में बोलते हुए कहा कहा कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से तरक्की कर रहे हैं, लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों की वजह से देश पिछड़ा बना हुआ है। उन्होंने इन राज्यों में शिक्षा के गिरते स्तर और बढ़ती शिशु मृत्यु दर पर भी चिंता जताई। जिन राज्यों के नाम गिनाए हम आपको बता दे की अमिताभ कान्त के भाषण में गौर करने वाली ये बात थी की जो राज्य उन्होंने गिनाये वंहा पिछले 15 सालो से सभी राज्यों में बीजेपी ही सत्ता में है


राज्य सरकारे

उत्तर प्रदेश
2017

बिहार 2017

मध्य प्रदेश
2005

राजस्थान 2013

छत्तीसगढ़ 2003


मानव विकास सूचकांक:-

मानव विकास सूचकांक पर बोलते हुए अमिताभ कांत ने कहा की इस मामले में हम अभी बहुत पीछे है इस मामले में हम दुनिया में 188 देशों में भारत का 133वां स्थान है।जबकि चैलेंजेज ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया विषय पर कहा कि देश में व्यापार करने के मामले में तेजी से सुधार हुआ है, श्री कान्त ने कहा कि मानव विकास सूचकांक में बेहतर करने के लिए हमें सामाजिक संकेतकों पर गौर करना होगा। हम आकांक्षा जिला कार्यक्रम के जरिए इस पर काम कर रहे हैं।

Next Story
Share it