Janskati Samachar
जीवनी

BIG BREAKING: गाँव में बिजली आई तो सब देखने बैठे टीवी, अर्नब की आवाज सुन सहमे समस्त ग्रामीणजनों ने खेतों में ली पनाह

BIG BREAKING: गाँव में बिजली आई तो सब देखने बैठे टीवी, अर्नब की आवाज सुन सहमे समस्त ग्रामीणजनों ने खेतों में ली पनाह
X

नई दिल्ली. सूचना मिली है कि बस्तर के तोकापाल तहसील में गुज्जमटोला गाँव के तकरीबन सत्तर लोग गाँव छोड़कर भाग गए हैं। बताया जा रहा है कि इस गाँव में पिछले दिनों पहली बार बिजली आई थी। बिजली आने की ख़ुशी में पूरे गाँववाले एक जगह बैठकर टीवी देखने का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान किसी ने गलती से रिपब्लिक टीवी लगा दिया, जिसमे अर्नब पूरी एनर्जी से संजय झा पर चिल्ला रहे थे। गाँववालों ने जब पहली बार अर्नब की आवाज सुनी तो वे डर गए और उन्होंने गाँव से पलायन कर दिया।


इसी दौरान अर्नब की आवाज सुनकर भागे ग्रामीण

तोकापाल के सरकारी अस्पताल मे शरण लिए ग्रामीण मनीष कुंजाम ने बताया कि "आधा घंटा तक तो टीवी एकदम मस्त चला! 'मैं इंतकाम लूँगा!' पिच्चर आ रही थी, हम सब लोग वही पिच्चर देख रहे थे! तभी 'जीतू' ने कोई बटन दबा दिया! उसके बाद तो जैसे आसमान ही टूट पड़ा! मैनी काकी, हुलास काका, मलैया, सोंडूर सब एक साथ भागने लगे, हम भी भागे और सीधे यहीं पर आकर रुके हैं!" "भैया! हम तो खुश हो रहे थे कि हमारे गाँव में बिजली आई है, लेकिन इस सरकार ने तो हमारा कान ही फोड़ दिया था! बम-बन्दूक की आवाज तो हम बहुत सुना लेकिन ऐसी आवाज जिंदगी में पहली बार सुनी है!" फिर उन्होंने 'जीतू' नाम के एक युवक को चिल्लाकर अपने पास बुलाया।


"ए जीतू! आत बेटा एक कनीक!" जब जीतू उनके पास आया तो वो उस पर पिल पड़ा- "किसने कहा था तुझे चैनल चेंज करने को! ज्यादा होशियारी मत बताया कर! कान का पर्दा फोड़ दिया!" "भैया! अब तो हम गाँव वापस नहीं जाएँगे! और ना ही हम टीवी देखेंगे! हम यहीं ठीक हैं!" -कुंजाम ने आगे बताया। उधर, इस घटना की सूचना राज्य और केंद्र सरकारों को दे दी गई है। केंद्र सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 'कान रोग विशेषज्ञ' बस्तर रवाना कर दिए हैं। साथ ही बिजली मंत्री पियूष गोयल ने अपील की है कि जहाँ भी बिजली पहुँच रही है वहाँ के लोग कुछ दिन 'Adventurism' से दूर रहें!"

Next Story
Share it