Janskati Samachar
जीवनी

मित्रों! 4 साल से नेहरु जी स्मार्ट सिटी बनाने नही दे रहें है, बनाना शुरु करता हूँ तो ईंट लेकर भाग जातें है।

मित्रों! 4 साल से नेहरु जी स्मार्ट सिटी बनाने नही दे रहें है, बनाना शुरु करता हूँ तो ईंट लेकर भाग जातें है।
X

मोदी को प्रधानमंत्री बने तो चार साल होने वाले है लेकिन अक्सर देखा जाता है प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा गाँधी नेहरु परिवार पर अक्रामक रहतें है, दूष्प्रचार भी करते है लेकिन जब भी पीएम मोदी किसी मुद्दें पर घिरतें दिखाई पड़ते हैं तो सीधा आरोप नेहरु, गाँधी परिवार पर मढ कर बचने की कोशिश करते है। चाहें वो जीएसटी हो या नोटबन्दी, हर मुद्दे पर आरोप नेहरू परिवार पर मढते आऐं है। पीएम मोदी के योजनाओं में एक मुख्य योजना स्मार्ट सिटी का भी है लगभग चार सालों में स्मार्ट सिटी के लिऐ 9860 करोड़ जारी हए, खर्च केवल 645 करोड़ रुपये ही हुआ..फिर भी काम शून्य बराबर जैसा है।




आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि हाल ही में संसद में हुए प्रश्नोत्तर काल के दौरान स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर हुए खर्च का जो ब्योरा आया है, उससे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नाखुश है।अब सवाल उठता है अगर प्रधानमंत्री मोदी अपने ही कार्यों से नाखुश है फिर जनता को क्या जबाब देंगे या फिर हर बार के तरह अपने अंदाज में पीएम मोदी अपनी नाकामी को छुपाने के लिऐ नेहरु गाँधी परिवार को जिम्मेदार ठहराऐंगे और भाषणों में कहेंगें " मित्रों ! 04 साल से स्मार्ट सिटी नेहरुजी बनाने नही दे रहें है,जैसे ही बनाना शुरु करता हूँ ईंट लेकर भाग जातें है "

Next Story
Share it