Janskati Samachar
एजुकेशन

बीफ के साइड एफेक्ट: भाजपा के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- बीफ खाना हमारी संस्कृति है

बीफ के साइड एफेक्ट:  भाजपा के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- बीफ खाना हमारी संस्कृति है
X

हर मोर्चे पर नाकामी के बाद जनता को बीफ में उलझना भाजपा के लीये अब समस्या बनता जा रहा है, मेघलाय भाजपा के जिला अध्यक्ष ने ये कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया की गौ-मांस खाना हमारी संस्कृति का हिस्सा है आप को बता दें की उत्तरी गारो हिल्स जिला के भाजपा अध्यक्ष बाचू मारक ने सोमवार (5 जून) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पश्चिम गारो हिल्स जिला के अध्यक्ष बर्नार्ड मार्क के बीफ पर प्रतिबंध को लेकर पार्टी से इस्तीफे के चार दिनों के बाद बाचू का इस्तीफा सामने आया है।

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बाचू ने कहा, ''मैं गारो की भावनाओं से समझौता नहीं कर सकता। एक गारो के नाते यह मेरा दायित्व है कि अपने समुदाय के हित की रक्षा करूं। बीफ खाना हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। भाजपा का गैर-धर्मनिरपेक्ष विचारधारा हमपर थोपना स्वीकार्य नहीं है।''उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिबून लिंगदोह को सौंप दिया।

हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह बाचू की बात से सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा कि बाचू ने लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसा बयान दिया। लिंगदोह ने कहा कि पार्टी संविधान से बाहर कोई फैसला लागू नहीं करने वाला। लिंगदोह ने कहा कि मोदी सरकार भारत में सभी क्षेत्रों में विकास करना चाहती है।

इससे पिछले हफ्ते बीजेपी नेता बर्नाड मारक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 10 जून को एक बीफ पार्टी भी रखी है जिसमें बाचू मारक भी शामिल हो सकते हैं।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

Next Story
Share it