Janskati Samachar
एजुकेशन

भाजपा सांसद पूनमबेन का कथित वायरल फोटो निकला फेक, दलित समर्थक राकेश हनोतिया द्वारा हुआ भाजपा नेत्री का चरित्र हनन: पढ़ें जनशक्ति न्यूज़ की पड़ताल!

भाजपा सांसद पूनमबेन का कथित वायरल फोटो निकला फेक, दलित समर्थक राकेश हनोतिया द्वारा हुआ भाजपा नेत्री का चरित्र हनन: पढ़ें जनशक्ति न्यूज़ की पड़ताल!
X

पिछले दिनों फेसबुक पर कथित रूप से गुजरात से भाजपा की महिला सांसद पूनमबेन का फोटो तेज़ी से वायरल हो हुआ था। इस कथित फोटो को 4775 बार शेयर किया गया तथा 1300 लोगों ने इसे लिखे किया था। कथित फोटो को राकेश हनोतिया नाम के हैंडलर ने पोस्ट किया था। कथित फोटो 1 अगस्त 8:39 am पर पोस्ट किया गया था। हालाँकि अब फोटो राकेश हनोतिया के वाल से हटा ली गई गई है।


कथित फोटो जिसे राकेश हनोतिया ने पोस्ट किया था



Image Title


पुनम बेन की असली फोटो


जनशक्ति न्यूज़ ने पड़ताल की तो कथित फोटो में दिख रही महिला के फोटो कई पोर्न साइट्स पर भी डाले गए हैं। जिसमे महिला को रेहाना के नाम से बताया गया है। गौर से देखने से पता चलता है की फोटो को मोर्फ किया गया है।


Image Title


कौन है राकेश हनोतिया

राकेश हनोतिया हेंडल से पूनम बेन के नाम पर जिस फोटो को पोस्ट किया गया था। बारीकी से पड़ताल करने पर साफ लगता है की वह फेक ID है। वही राकेश हनोतिया के पोस्ट को देखते हुए कहा जा सकता है वह दलित समर्थक है।


Image Title


राकेश हनोतिया के वाल से ली गई फोटो


Image Title


राकेश हनोतिया के वाल से ली गई फोटो



Image Title


राकेश हनोतिया के वाल से ली गई फोटो








Next Story
Share it