मां के साथ प्रेम करते-करते युवक का आया बेटी पर दिल, फिर उठाया ये भयानक कदम कि जान कर खड़े हो जायेंगे रोंगटे।
BY Jan Shakti Bureau18 Aug 2017 3:04 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau18 Aug 2017 3:04 PM GMT
नई दिल्ली, 18 अगस्त :हिमाचल प्रदेश से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोलन जिले के ओच्छघाट में एक युवती की गला काटकर निर्मम तरीके से उसकी हत्या करने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने करीब 16 घंटे बाद इस निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। प्राप्त जानकरी के मुताबिक, मृत युवती अपनी मां के साथ ओच्छघाट में किराए के कमरे में रहतीं थी और उसकी मां ओच्छघाट के पास ही एक शिक्षण संस्थान में नौकरी करतीं है। पुलिस ने बताया कि लड़की की मां यहां अपने पति से अलग रहकर अपनी बेटी का पालन-पोषण कर रही थी जहां उसका एक युवक के संग प्रेम प्रसंग चल रहा था।
.
जबकि पिछले कुछ दिनों से युवक का दिल महिला की बेटी पर आ गया था। बुधवार दोपहर को महिला की बेटी घर में अकेली थी जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करनी चाही। लेकिन, लड़की ने जब इसका विरोध किया तो किसी धारदार हथियार से गला काट दिया। लड़की को मारने के बाद आरोपी उसके शव को घसीटकर दूसरे कमरे में फेंककर फरार हो गया। जब लड़की के कमरे से खून बाहर बहता हुआ आया तो वहां से गुजर रहे पड़ोसी की नजर उस पर पड़ी।जिसके बाद उसने लोगों को बुलाकर कमरे में जाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि जिस कमरे में लड़की की हत्या हुई थी उस कमरे में खून ही खून फैला हुआ था। इसके बाद पुलिस को इसकी सुचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी और आज उसे आज दबोच लिया गया।
Next Story