Janskati Samachar
एजुकेशन

AIIMS की रिपोर्ट आने के बाद शिवसेना का अर्नब गोस्वामी पर पलटवार -"कुत्ते की तरह भोंकने वाले एंकर माफ़ी मांगे"

AIIMS की रिपोर्ट आने के बाद शिवसेना का अर्नब गोस्वामी पर पलटवार -कुत्ते की तरह भोंकने वाले एंकर माफ़ी मांगे
X

मुंंबई: सुशांत सिंह की आत्महत्या के मामले को लेकर एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद शिवसेना ने अर्नब गोस्वामी पर निशाना साधा है. गौरतलब है की एम्स (AIIMS) की रिपोर्ट में हत्या की आशंका को ख़ारिज कर दिया गया है. जिसके बाद शिवसेना ने सोमवार को कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस को बदनाम करने वाले नेताओं और न्‍यूज चैनलों को महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए.

अपने मुखपत्र 'सामना' (Mouthpiece Saamana) के संपादकीय में शिवसेना (Shiv Sena)ने कहा कि अभिनेता की मौत के मामले में अंतत: सच्चाई की जीत हुई. संपादकीय में कहा गया, ''कुत्तों की तरह भौंकने वाले नेता और समाचार चैनल, जिन्होंने मुंबई पुलिस को बदनाम किया और उसकी जांच पर सवाल उठाए, उन्हें अब महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए."


'सामना' के संपादकीय में आरोप लगाया गया कि यह महाराष्ट्र की छवि को इस घटना के जरिए खराब करने की साजिश थी. इसमें कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार को इस साजिश में लिप्त लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करना चाहिए. एम्स के मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या को खारिज करते हुए इसे ''फंदे से लटक कर खुदकुशी" का मामला बताया था.



इसी का जिक्र करते हुए संपादकीय में कहा गया, ''अब अंधे भक्त सुशांत की मौत के मामले में एम्स की रिपोर्ट को भी खारिज करेंगे? सुशांत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत को 110 दिन गुजर गए."इसमें किसी भी व्यक्ति या दल का नाम लिए बगैर कहा गया कि जिन लोगों ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित सामूहिक बलात्कार और मौत के मामले में चुप्पी साधे रखी, उन्हें महाराष्ट्र के पौरुष की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए.

Next Story
Share it