'Haryanvi' Song Music Video: 'जीजा साली' हरियाणवी गाना मचा रहा यूट्यूब पर धमाल, देखे वीडियो
'Haryanvi' Sexy Song Music Video: पवन गिल और अनू कादयान ने साथ मिलकर गाया हरियाणवी गाना 'जीजा साली' कि फैंस ने की जमकर तारीफ।
BY Jan Shakti Bureau30 Jun 2020 9:00 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau17 Oct 2020 7:25 PM GMT
'Haryanvi' Sexy Song Music Video: हरियाणवी गाने सिर्फ हरियाणा में ही नहीं आजकल तो सारे देश में सुने जाते हैं और जब बात आए पवन गिल और अनू कादयान के गाने की तो इनके गानों के तो लोग दीवानें हो जाते हैं। 'जीजा साली' पवन गिल और अनू कादयान का ये गाना काफी फेमस हो चुका है। ये गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे बार बार देख रहे हैं और गाने के लाखों व्युज़ हो चुके हैं।
गाने में हीरो हीरोइन का किरदार सायना सोनी और सोनु कुंदु ने निभाया है। इस गाने में दोनों की जोड़ी बेहद जच रही है। गाने के डायरेक्टर संदीप पंचल हैं उन्होनें गाने को बहुत ही अच्छे तरीके से दर्शाया है। 'जीजा साली' गाना देखने में काफी रोमांचक है। आप इस गाने की वीडियो यहां देख सकते हैं।
Next Story