कभी MMS लीक होने से ख़बरों में छाई एक्ट्रेस रिया सेन अब शादी कर बसा रहीं हैं घर
BY Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 3:41 PM IST

X
Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 4:13 PM IST
फिल्म 'स्टाइल' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस रिया सेन अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहीं हैं. रिया सेन ने छोटी उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. 16 साल की उम्र में रिया फाल्गुनी पाठक के विडियो गाना 'याद पिया की आने लगी' में नज़र आई थी. रिया यूं तो 16 साल की उम्र से ही लोगों का दिल जीतती आ रहीं हैं लेकिन उनका बॉलीवुड करियर ज्यादा नहीं चल पाया. अब 36 की उम्र में रिया शादी कर अपना घर बसाने के लिए तैयार हैं. रिया सेन अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी के साथ इस महीने के अंत में शादी कर रही हैं. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिया अक्सर शिवम के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
बता दें, रिया सेन मॉडलिंग के दिनों में एक्टर जॉन अब्राहम को डेट कर चुकी हैं. उनका नाम एक्टर अश्मित पटेल के साथ भी जुड़ चूका है. 2007 में दोनों का एक सेक्स MMS खूब वायरल हुआ था. हालांकि दोनों के इस विडियो को फेक बताया था. रिया का नाम क्रिकेटर श्रीसंत और युवराज सिंह के साथ भी जुड़ चुका है. रिया के इश्क के चर्चे तो खूब हुए लेकिन अब वो आखिरकार अपना घर बसाने जा रहीं हैं.
Next Story