Janskati Samachar
मनोरंजन

VIRAL PHOTO: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीवानगी दिखा रही थीं प्रिया, अचानक कपड़ों ने दे दिया धोखा!

VIRAL PHOTO: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीवानगी दिखा रही थीं प्रिया, अचानक कपड़ों ने दे दिया धोखा!
X

New Delhi : कहते हैं कभी कभी ज्यादा उतावला पन खुद पर ही भारी पड़ जाता है। हम करना कुछ चाहते हैं लेकिन उतावले पन में हमसे एक मिस्टेक हो जाती है। सेम टू सेम ऐसा ही हुआ है प्रिया प्रकाश वॉरियर के साथ। जी हां प्रिया प्रकाश वॉरियर IPL में चेन्नई का सपोर्ट करने के लिए वीडियो बना रही थीं लेकिन उनकी ड्रेस ने ही उन्हें धोखा दे दिया। प्रिया की ड्रेस कुछ ज्यादा ही छोटी पड़ गई।वहीं कजरारी आंखों वाली साउथ की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रिया के खिलाफ हैदराबाद के दो लोगों ने 'खुदा की तौहीन' का आरोप लगाया है।






इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि 'आंखें मटकाना' और 'आंख मारना' इस्लाम के खिलाफ है। बार एंड बेंच के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया है कि इस गाने में 'आपत्तिजनक दृश्य' हैं। उनका कहना है कि इस गाने के बोल को जिन दृश्यों के साथ फिल्माया गया, वह 'ईशनिंदा' जैसा है। वहीं इस फिल्म के निर्देशक ओमर लूलू का कहना है कि यह गाना उत्तरी केरल के मालाबार में हर शादी या समारोह में गाया जाता है। वह कहते हैं, 'मालाबार के मुस्लिम 1978 से ही यह गाना गा रहे हैं। यह तब आपत्तिजनक नहीं था, तो फिर अब कैसे हो गया।'दरअसल, केरल की रहने वाली मलयालम फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।





जिसमें वह कजरारी आंखों से अपने बॉयफ्रेंड को आंख मारती दिखी थीं। ये वीडियो आने के बाद प्रिया प्रकाश रातोंरात नेशनल क्रश बन गई थीं। प्रिया प्रकाश का ये वीडियो उनकी डेब्यू फिल्म 'ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)'का है। इसके गाने 'मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)' में प्रिया स्कूल की असेंबली में अपने बॉयफ्रेंड को अनोखे अंदाज में आंख मारकर अपने प्यार का इजहार करती हैं। इसके बाद प्रिया प्रकाश के दो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुए थे। इनमें से एक वीडियो में वह क्लास रूम में अपने बॉयफ्रेंड को आंख और हाथ से निशाना बनाती दिखती हैं, जबकि दूसरा वीडियो होली पर जारी किया गया था।





प्रिया प्रकाश के खिलाफ इससे पहले भी केस दर्ज हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई इस नई पिटीशन में 'मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)' गाने को फिल्म से हटाने की मांग की गई है।इस गाने के खिलाफ फरवरी में भी महाराष्ट्र के एक स्थानीय संगठन ने मुस्लिमों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था। फिल्‍म के निर्देशक ओमर लुलु के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी।

Next Story
Share it