लालू यादव का भाजपा को करारा जवाब, कहा बूढी गाय भाजपा नेताओं के घर बांध दो, कितना देखभाल करते हैं पता चल जायेगा: पढ़ें पूरी खबर
![लालू यादव का भाजपा को करारा जवाब, कहा बूढी गाय भाजपा नेताओं के घर बांध दो, कितना देखभाल करते हैं पता चल जायेगा: पढ़ें पूरी खबर लालू यादव का भाजपा को करारा जवाब, कहा बूढी गाय भाजपा नेताओं के घर बांध दो, कितना देखभाल करते हैं पता चल जायेगा: पढ़ें पूरी खबर](https://www.janshakti.co.in/h-upload/uid/22387vrleSYYMOUmbN98jJizukjyPQlCRF7d84876547.jpg)
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपाई बूढी गायों से कितना प्रेम करते हैं? इस का पता तभी चलेगा जब बूढी गायों को भाजपा नेताओं के घरों पर बांध दिया जाये। तब पता चल जायेगा की भाजपाई गौ माता कितनी सेवा करते हैं?
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आरएसएस गौरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं। वे दूध के लिए नहीं बल्कि वोट के लिए ऐसा कर रहे हैं।ऐसे में बूढी और दूध नहीं देने वाली गायों को तलाशें और उनकी सही मायने में देखभाल करते हैं या नहीं यह देखने के लिए उसे उनके घरों के बाहर बांधे।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
लालू ने कहा कि उनके ऐसा करने पर भाजपा नेता उनकी पिटाई भी करें तो उसे सहन करें तथा बदले की कार्रवाई नहीं करें। हम यह दिखाना चाहते हैं कि गाय की सेवा के लिए वे सही मायने में चिंतित हैं या नहीं।