बड़ी खबर: सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में भाजपा की महिला नेत्री हुई गिरफ्तार, भाजपा में पसरा मातम
BY Jan Shakti Bureau19 May 2018 6:29 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau19 May 2018 12:04 PM GMT
हरिद्वार: बीते एक साल से फरार चल रहीं रूड़की की भाजपा नेता हेमा रावल को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा नेत्री हेमा रावल पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है। बीते साल से पुलिस को उसकी तलाश थी। रूड़की पुलिस ने हेमा रावल के सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए चार नाबालिग युवतियों को बरामद किया था। इतना ही नहीं फर्जी तरीके से जमीन हथियाने के एक मुकदमें में भी हरिद्वार पुलिस को हेमा की तलाश थी लेकिन पिछले साल भर से भाजपा नेत्री पुलिस को चकमा दे रही थी।
हरिद्वार एसओजी ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से हेमा को गिरफ्तार कर लिया है,उधर, हेमा ने अपनी गिरफ्तारी के पीछे विपक्षी दलों का हाथ करार दिया है। हेमा ने बताया कि वह किसी सेक्स रैकेट में सलिंप्त नहीं थीं।पुलिस ने गलत सूचनाओं के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया है। हालांकि हेमा के भाजपा सदस्य होने से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया था। हेमा के सेक्स रैकेट में शामिल होने की खबर से पार्टी में भूचाल आ गया था वहीं आनन-फानन में पार्टी ने हेमा रावल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. कल्पना सैनी ने बताया कि भाजपा सदस्या हेमा रावल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।वह भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष आमंत्रित सदस्य थी,लेकिन पार्टी ने उसे अब छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। निष्कासन क्यों किया गया इसके जवाब में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह बाद में बताया जाएग,अभी वे कुछ कहना नही चाहते।
Next Story