BIG NEWS: लालू के तेजप्रताप बनेंगे दूल्हा, दुल्हन का नाम सुनते ही भाजपाइयों उड़े होश
BY Jan Shakti Bureau6 April 2018 1:26 AM IST

X
Jan Shakti Bureau6 April 2018 7:05 AM IST
सेंट्रल डेस्कः बड़ी खबर है बिहार की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी राजद फैमिली से. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव दूल्हा बनने जा रहे हैं. एक्स हेल्थ मिनिस्टर तेजप्रताप यादव का रिश्ता तय हो चुका है. तेजप्रताप का रिश्ता बिहार के पूर्व सीएम दारोगा बाबू के घर तय हुआ है. तेजप्रताप यादव की शादी बिहार के एक्स मिनिस्टर चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी से तय हुई है. वहीं आपको यह भी बता दें कि तेजप्रताप और चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी की रिंग सेरेमनी इसी महीने के आखिर में होने जा रही है.
गौरतलब है कि काफी समय से मीडिया में यह सवाल था कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटे कब शादी करने वाले हैं. मगर अब इसका जवाब मिल गया है. हालांकि, अभी तिथि तय नहीं है कि तेज प्रताप यादव किस दिन शादी करेंगे और उनकी शादी में लालू प्रसाद यादव उपस्थित होंगे या नहीं. बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद की बेटी से शादी हो रही है.
चन्द्रिका प्रसाद छपरा जिले के हैं. वह राजद सरकार में मंत्री रह चुके हैं.बता दें कि कुछ समय पहले जब मीडिया ने तेज प्रताप यादव से शादी को लेकर सवाल किया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि सुशील मोदी ही उनके लिए लड़की ढूंढ कर लाएंगे. उन्होंने कहा था कि सुशील मोदी लड़की चून कर लाएंगे और उनके परिवार वालों को पसंद आएगा तो वह शादी करेंगे. तेज प्रताप यादव लालू यादव के बड़े बेटे हैं. महागठबंधन की सरकार में वह बिहा के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. सबसे अधिक मीडिया के सुर्खियों में तब आए थे, जब उन्होंने कहा था सुशील मोदी के घर में घुस कर मारेंगे.
दरअसल, सुशील मोदी के बेटे की शादी में बाधा पहुंचाने की भी बात उन्होंने खुले मंच से की थी.तेज प्रताप यादव अपने बयानों के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने अयोघ्या राम मंदिर बनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि था कि अयोध्या में बीजेपी और आरएसएस नहीं, बल्कि वह मंदिर बनवाएंगे.
Next Story