BIG STORY: विराट कोहली ने कह दी ऐसी बात कि फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी अब विराट को पाकिस्तान भेज कर ही मानेंगे! देखें वीडियो
BY Jan Shakti Bureau15 April 2018 11:41 AM IST

X
Jan Shakti Bureau15 April 2018 5:23 PM IST
आमिर का वह स्टेटमेंट आप को यद् ही होगा जिस के बाद फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी सत्तू ले कर आमिर और उनकी पत्नी किरण राव को पाकिस्तान भेजने के अभियान पर लग गए थे. अब विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो काफी भावुक नज़र आये। उन्होंने कहा मेरा सिर्फ एक ही सवाल है,आगर आपके परिवार के साथ ऐसा होता तो क्या आप खड़े रहकर तमाशा देखते या मदद करते ? मेरा सिर्फ यही सवाल है । उन्होंने कहा मुझे शर्म आती है कि मैं ऐसे समाज का हिस्सा हूँ । जहा लोग रेप का समर्थन करते सै।
Next Story